TIKAMGARH: मछली सहकारी समिति की अध्यक्ष रैकवार के ठिकानों पर EOW का छापा,  एक करोड़ की अचल संपत्ति से जुड़ा है मामला

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
TIKAMGARH: मछली सहकारी समिति की अध्यक्ष रैकवार के ठिकानों पर EOW का छापा,  एक करोड़ की अचल संपत्ति से जुड़ा है मामला



Tikamgarh. मत्स्योद्योग सहकारी समिति(Fish Cooperative Society) टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के निवास स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति में मामले में छापेामारी की गई। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठIEconomic Offenses Cell) शिकायत मिलने के बाद की उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव प्रकोष्ठ इकाई सागर से जांच कराई गई । जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि  मीना रैकवार लगभग 22 वर्षों से मत्स्योद्योग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं। समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बांटा जाता है इस अवधि में इन्हें तथा इनके परिजन को अधिकतम 12.50 लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपए की अचल सम्पत्तिघImmovable property worth Rs 1 crore 95 lakh) और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया । जांच में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





संयुक्त टीम ने की कार्यवाही





प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि भूखंड क्रय करने ज़ेवर व वाहन क्रय करने  बैंक लाकर बैंक बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने हेतु आज प्रातः EOW सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्यवाही प्रारम्भ की गई । तलाशी कार्यवाही जारी है ।



EOW सागर व जबलपुर की संयुक्त टीम में उपपुलिस अधीक्षक A V सिंह, निरीक्षक  उमा नवल आर्य, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक शशिकल मस्कुले, उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव, उपनिरीक्षक, गोविंद यादव, उपनिरीक्षक कीर्ति शुक्ला, उपनिरीक्षक सोनल पाण्डेय, उपनिरीक्षक विशाखा तिवारी, उप निरीक्षक रोशनी सोनी सहित सम्मिलित रहे।



ईओडब्ल्यू Tikamgarh टीकमगढ़ EOW raid Tikamgarh News आय से अधिक संपत्ति OW Fish Cooperative Society Meena Rakwar disproportionate assets मछली सहकारी समिति मीना रैकवार मत्स्योद्योग सहकारी समिति