EOW की रेड: ग्वालियर में CMO के घर दबिश, 37 बीघा जमीन समेत करोड़ों का आसामी

author-image
एडिट
New Update
EOW की रेड: ग्वालियर में CMO के घर दबिश, 37 बीघा जमीन समेत करोड़ों का आसामी

ग्वालियर. 26 अक्टूबर को EOW ने ग्वालियर के सुरेश नगर में दबिश दी। यहां के सीएमओ (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर ) महेश कुमार के घर (house) पर छापेमारी की। टीम (team) ने सभी दस्तावेज एवं कंप्यूटर (computer) को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल (investigation) शुरू कर दी। अभी तक EOW के हाथ करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज (document) लग चुके हैं।

गोल्ड और कैश भी मिला

महेश कुमार का तीन मंजिला मकान (house) है। EOW डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज सुबह टीम (team) ने दीक्षित के थाटीपुर सुरेश नगर स्थित निवास पर छापा मारा। टीम को एमके दीक्षित के मकान से करीब एक दर्जन बेशकीमती संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। इसमें सुरेश नगर में तीन मंजिला मकान के अलावा सेथिया गांव में तीस बीघा जमीन (land) के कागज भी मिले हैं। सूत्रों की माने तो टीम को काफी मात्रा में गोल्ड एवं कैश (gold and cash) भी मिला है, हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टीम अब घर में मिले सभी दस्तावेज एवं कंप्यूटर की जांच में जुटी  है।

37 बीघा जमीन के मालिक

महेश कुमार ने जब नौकरी की शुरुआत की थी तब उनकी सैलरी 950 रुपए थी। प्रमोशन मिलने के बाद वो सीएमओ बने। 31 साल की नौकरी में उन्होंने बहुत पैसा कमाया। उनके 37 बीघा जमीन है। उनके सिर्फ घर की ही कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। सेंथरी गांव में उन्होंने कई जमीन खरीदी है। घर से 61 हजार रुपए नगद, 11 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और ज्वैलरी मिली है। कई बैंक में खातों की डिटेल भी मिली है।

owner of crores EOW raids CMOs house in Gwalior action continues TheSootr