JABALPUR:नगर निगम के सहायक यंत्री के घर EOW का छापा, आलीशान घर, 3 कार, शानोशौकत की हो रही जांच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:नगर निगम के सहायक यंत्री के घर EOW का छापा, आलीशान घर, 3 कार, शानोशौकत की हो रही जांच

Jabalpur. आर्थिक अन्वेषण शाखा जबलपुर की टीम ने नगर निगम में पदस्थ सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर छापेमार कार्रवाई की है। तड़के सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में टीम को अब तक कई अहम दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। टीम अब सहायक यंत्री को शासन से प्राप्त वेतन और मौके पर मिल रही संपत्ति का मिलान करने में जुटी है। वहीं प्राप्त शिकायत के चलते सहायक यंत्री से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है। 



thesootr



ईओडब्ल्यू को प्राप्त शिकायत का गोपनीय सत्यापन एसआई विशाखा तिवारी से कराया गया था। गोपनीय सत्यापन में आए साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान सहायक यंत्री शुक्ला को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा अर्जित संपत्ति और किए गए व्यय दोगुना पाया गया है। जिसके बाद धारा 13 (1) बी, 13 (2) 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया था। मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा की जा रही है। इस दौरान न्यायालय से सर्च वारंट लेकर टीम ने रतन नगर स्थित आदित्य शुक्ला के घर पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। 



शुरूआती जांच में मिली करोड़ों की अर्जित संपत्ति



thesootr



शुरूआती जांच में रतन नगर कॉलोनी में नवनिर्मित आलीशान मकान के अलावा 3 कारें, बुलेट मोटर साइकिल, एक्सेस स्कूटर और बैंक में जमा 6 लाख 40 हजार रुपए का पता अब तक टीम को लगा है। वहीं टीम द्वारा घर से मिले अन्य दस्तावेजों की जांच कर अन्य संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। 


जबलपुर नगर-निगम Assistant Engineer ईओडब्ल्यू Jabalpur आदित्य शुक्ला सहायक यंत्री आर्थिक अन्वेषण शाखा ADITYA SHUKLA Jabalpur News NAGAR NIGAM EOW raid