द बोर्ड ऑॅफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप पीसी सिंह के घर EOW का छापा, छापे में 1.65 करोड़ नगदी बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
द बोर्ड ऑॅफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप पीसी सिंह के घर EOW का छापा, छापे में  1.65 करोड़ नगदी बरामद

Jabalpur. जबलपुर में आर्थिक अपराध शाखा की जबलपुर इकाई ने ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के डायोसिस बिशप पीसी सिंह के घर पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिशप पीसी सिंह के खिलाफ पूर्व में विभाग को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि बिशप ने पद का दुरुपयोग करते हुए संस्था के अंतर्गत आने वाली शैक्षणिक संस्थाओं छात्रों की फीस के पैसों को अवैध रूप से धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर किया और अपनी मौजमस्ती में भी संस्था के फंड का गलत इस्तेमाल किया। शिकायत की जांच करने पर विभाग ने बिशप पीसी सिंह पर लगे आरोपों को सही पाया। बिशप पीसी सिंह पर साल 2004 से लेकर 2012 तक करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपयों का हेरफेर करना प्रमाणित हुआ है। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने बिशप पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उनके घर पर छापा मारा है, कार्रवाई जारी है। अभी तक छापे की कार्रवाई में प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों के इतर 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद और 18 हजार डॉलर विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। 



कई धार्मिक संस्थाओं को दिया पैसा



thesootr



ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि बिशप पी सी सिंह ने अनेक धार्मिक संस्थाओं को संस्था का काफी ज्यादा पैसा अनाधिकृत रूप से ट्रांसफर किया इसके अलावा उन्होंने बहुत बड़ा एमाउंट खुद के ऊपर भी खर्च किया है। शिकायत में पीसी सिंह पर लगाए गए गबन के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। छापे के दौरान बिशप के घर से क्या-क्या मिला विभाग की ओर से अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस संबंध में ईओडब्ल्यू जल्द ब्रीफिंग करेगा। 



इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला



thesootr



‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के डायोसिस बिशप पी सी सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धारा 406, 420, 468,471,120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें धोखाधड़ी, आपराधिक षड़यंत्र और गबन जैसे आरोप बिशप पर लगाए गए हैं। 



लाखों की नगदी और विदेशी मुद्रा बरामद



thesootr



ईओडब्ल्यू को छापे की इस कार्रवाई में बिशप के घर से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हुई है, जिसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है। नोटों की गिनती के लिए एसबीआई से नोट गिनने की मशीन बुलवाई गई और नोटों की गिनती जारी है। अभी तक छापे की कार्रवाई में प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों के इतर 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद और 18 हजार डॉलर विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। 


2.7 करोड़ के गबन का है आरोप ‘द बोर्ड ऑॅफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप पीसी सिंह के घर EOW का छापा जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के घर EOW का छापा alleging embezzlement of 2.7 crores Bishop PC Singh of The Board of Education Church of North India EOW raid at Bishop PC Singh's house in Jabalpur
Advertisment