Jabalpur. भविष्य निधि की राशि वसूलने ईपीएफओ ने मप्र हाउसिंग बोर्ड का खाता सीज कर दिया है। ईपीएफओ के वसूली अधिकारी ने इलाहाबाद बैंक की कटंगा शाखा में संचालित अकाउंट को अटैच किया है। हाउसिंग बोर्ड से 1.97 करोड़ रूपयों की वसूली की जानी है।
समय पर जमा नहीं किया पीएफ अंशदान
वसूली अधिकारी पी के प्रधान के मुताबिक मेसर्स मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान सय पर जमा नहीं किए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। बोर्ड को ईपीएफओ ने समय-समय पर नोटिस जारी कर रकम जमा कराए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन बोर्ड लगातार अनदेखी करता रहा। जिसके विरुद्ध सीजीआईटी कोर्ट में रिट याचिका भी दायर की गई।
सीजीआईटी कोर्ट ने दिया था 15 जून तक का समय
रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड को 15 जून तक बकाया जमा करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बोर्ड की ओर से बकाया रकम जमा नहीं कराई गई। जिसके बाद ईपीएफओ ने यह कार्रवाई की है।