Anuppur. मिशन अमरकंटक के लिए प्रशासनिक मैदान पर उतर पड़ा है। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा सोमवार को अमरकंटक पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक और नर्मदा के संरक्षण को लेकर कई फैसले लिए हैं जिन पर अमल करने की कवायद शुरू हो गई है।
कमिश्नर राजीव शर्मा ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
अमरकंटक में नर्मदा नदी की पवित्रता बनाए रखने के लिए नर्मदा नदी में दूषित और गंदा जल मिलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए कमिश्नर ने अमरकंटक में नर्मदा नदी के तट पर बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों निर्देश दिए।
नए निर्माण पूर्णत: प्रतिबंधित होंगे-कमिश्नर राजीव शर्मा
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने अमरकंटक में अधिकारियों की बैठक ली और अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में नए निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे। अमरकंटक क्षेत्र में नए भवन, मंदिर, आश्रम, होटल, शासकीय भवन बनाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए सभी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने ये भी निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में कोई भी नया अतिक्रमण नहीं होगा। क्षेत्र में नए निर्माणों और अतिक्रमण को प्रतिबंधित करने के लिए निगरानी दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। निगरानी दल रोज रिपोर्टिंग करेगा। सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण का भी सर्वे होगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
अमरकंटक में बनेगी सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी
अमरकंटक क्षेत्र में नई सेटेलाइट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, इसके लिए जगह निर्धारित करने के लिए कमिश्नर राजीव शर्मा ने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत पोड़की सहित दूसरी जगहों का निरीक्षण किया। अमरकंटक में सभी प्रकार के निर्माण प्रतिबंधित होने के कारण क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों के रहने की व्यवस्था करने के लिए सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी का निर्माण कराने की योजना बनाई जा रही है। सेटेलाइट सिटी में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और मनोरंजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
नर्मदा संरक्षण के लिए सीएम शिवराज के फैसले
- नर्मदा के किनारों पर और कैचमेंट एरिया में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे।