महिला वोटर्स की संख्या लगातार कर रही, बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग चलेगा विशेष अभियान

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
महिला वोटर्स की संख्या लगातार कर रही, बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग चलेगा विशेष अभियान

देव श्रीमाली, Gwalior. वोटर लिस्ट को लेकर निर्वाचन आयोग परेशान है। उसकी वजह पुरुषों की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या में मौजूद भारी अंतर है। जनगणना में पहले ही इस क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या काफी कम है। इस अंतर को पाटने के लिए पहले से ही अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वयं शिवराज सरकार बेटी बचाओ अभियान चला रही है। इसके नतीए भी आए। ग्वालियर-चंबल अंचल में हालात सुधरे भी। महिला-पुरुषों के बीच का अंतर कम भी हुआ लेकिन वोटर लिस्ट में यह अंतर बढ़ता ही जा रहा है। यह बढ़कर चार फीसदी पहुंचने से निर्वाचन आयोग चिंतित है इसलिए अब यह अंतर पाटने के लिए आयोग इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने जा रहा है। अब महिलाएं घर बैठे ऐप के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करा सकेंगी।



महिलाओं को वोटर लिस्ट से जोड़ना है



पिछले दिनों हुए विश्लेषण के बाद निर्वाचन आयोग हरकत में आया कि ग्वालियर और इसके आसपास के इलाकों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में काफी कम हैं। जबकि सरकार द्वारा बीते दो दशकों से बेटी बचाओ के नाम से अनेक सामाजिक और प्रशासनिक अभियान चलाए जा रहे है। अनेक अल्ट्रासाउंड मशीनें जपत की गई और भ्रूण के जेंडर बताने वाले एक डॉक्टर और नर्सों की गिरफ्तारियां भी हुईं। इस अभियान से जुड़े महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक और रिसोर्स प्रभारी सुरेश सिंह तोमर कहते हैं कि अभियानों के बेहद सकारात्मक असर देखने को मिला। बच्चियों को लेकर खासकर महिलाओं में विशेष जागरूकता आई और 2011 जनगणना में ग्वालियर में जहां एक हजार पुरुषों पर महज 840 महिलाएं थी, वह अंतर अब काफी पटा है। विभिन्न स्रोतों के आंकड़े बताते हैं कि अब एक हजार पर महिलाओं की संख्या 900 से भी ऊपर पहुंच गईं है। लेकिन वोटर लिस्ट में उल्टे यह अंतर बढ़ता जा रहा है। इसलिए अब अभियान चलाया जाएगा ताकि हर महिला का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ सके। ग्वालियर-चंबल संभाग में 15 जून तक अभियान चलाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। महिला मतदाताओं को विशेष तौर से मतदाता सूची में जोड़ने हेतु घर-घर संपर्क किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन 5 मई को ग्वालियर पहुंचे और नवीन राजस्व भवन के सभाकक्ष में ग्वालियर–चंबल संभाग के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर इस अभियान के बारे में बताया।

 

विशेष अभियान चलाया जाएगा



निर्वाचन के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कोल, संभागीय अपर आयुक्त सपना निगम सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए। सभी को मतदान का अधिकार है इसके लिए जरूरी है कि विशेष अभियान चलाकर ऐसे सभी मतदाता जो मतदाता सूची में नहीं हैं, उन्हें सूची में जोड़ने का कार्य किया जाए। ग्वालियर चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में इसके लिए 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जाए। आवश्यकता अनुसार घर-घर संपर्क भी किया जाए, ताकि जो मतदाता, मतदाता सूची में शामिल हैं उनका मतदाता परिचय पत्र बनाया जा सके।

 

मतदाताओं को जोड़ने का कार्य गरूण ऐप के माध्यम से ही किया जाए



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि नवीन मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र तैयार करने हेतु आयोग द्वारा गरूण ऐप तैयार किया गया है। सभी जिलों में नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य गरूण ऐप के माध्यम से ही किया जाए। ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में इस दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य जिलों से भी अपेक्षा की है कि मतदाता परिचय पत्र बनाने, संशोधित करने का कार्य गरूण ऐप के माध्यम से ही सभी बीएलओ करें, यह सुनिश्चित किया जाए। 



एक हजार पुरुष मतदाता पर 940 महिला मतदाता होना चाहिए



बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि नवीन मतदाता परिचय पत्र बनाने, त्रुटियों को ठीक करने और मतदाता सूची से गलत नाम काटने के कार्य को पूर्ण सावधानी के साथ किया जाए। कोई भी सही व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर नहीं होना चाहिए और कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने से वंचित न रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि एक हजार मतदाता पर 940 महिला मतदाता होना चाहिए। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिन जिलों में यह रेश्यो ठीक नहीं है। वहां पर अभियान चलाकर महिलाओं को मतदाता परिचय पत्र प्रदान करने का कार्य किया जाए। लोगो को जागरूक करें कि गरुण ऐप के जरिए महिलाएं अपने घरों में रहकर ही स्वयं अपना वोटर आईडी बनवा सकती है। उन्हें अपना काम छोड़कर जाने की भी जरूरत नहीं है।



लंबित आवेदन पत्रों की भी विस्तार से समीक्षा की गई



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी जिलों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की कुल संख्या और महिलाओं की संख्या का परीक्षण करें, जिन केन्द्रों पर महिलाओं की संख्या कम है वहाँ पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता परिचय पत्र तैयार करने का कार्य किया जाए। बैठक में लंबित आवेदन पत्रों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में नए मतदाता कार्ड बनाने, संशोधित करने तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के संबंध में जो आवेदन पत्र लंबित हैं, उनको निर्धारित समय-सीमा में निराकृत करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से आए उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिले में निर्वाचन के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। 



बीएलओ से भी की चर्चा 



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने समीक्षा बैठक के पूर्व ग्वालियर जिले के सभी बीएलओ के साथ चर्चा की। उन्होंने चर्चा के दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही सभी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर संपर्क में रहें और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने अथवा मतदाता सूची से गलत नाम हटाने से संबंधित कार्य है उसको तत्परता से करें। सभी बीएलओ को यह भी निर्देशित किया गया कि नवीन मतदाता परिचय पत्र बनाने का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित गरूण एप के माध्यम से ही किया जाए। ऑफलाइन आवेदन लेकर परिचय पत्र तैयार करने के कार्य को बंद करें और एप के माध्यम से ही कार्य करें। बैठक में बीएलओ ने अपने-अपने कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।




 


ग्वालियर Gwalior विशेष अभियान women बेटी बचाओ अभियान ग्वालियर-चंबल अंचल पुरुष में special campaign daughter save campaign शिवराज सरकार Gwalior-Chambal zone वोटर लिस्ट निर्वाचन आयोग Election Commission Voter List महिला Shivraj government