ईओडब्ल्यू ने पचास हजार की घूस लेते पकड़ा बिजली कम्पनी का इंजीनियर, नर्सिंग होम वाले से मांगी थी रिश्वत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ईओडब्ल्यू ने पचास हजार की घूस लेते पकड़ा बिजली कम्पनी का इंजीनियर, 
नर्सिंग होम वाले से मांगी थी रिश्वत

BHIND.निजी नर्सिंग होम को बिजली चोरी का केस बनाने की धमकी देकर पचास हजार की रिश्वत लेते हुए बिजली कम्पनी के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। यह छापामार कार्यवाही आर्थिक अपराध अनुसन्धान ब्यूरो (EOW) द्वारा की है। 



ये की थी शिकायत 



 भिंड में स्थित कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मैनेजमेंट संभालने वाले आशुतोष शर्मा ने ग्वालियर EOW एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी पर 50 हजार  रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।आवेदक आशुतोष शर्मा ने शिकायत में बताया कि अरुण सैनी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे उन्हें पचास हजार रुपये बतौर रिश्वत के दें वर्ना वो उनके खिलाफ  ढाई लाख रुपये का बिजली चोरी का प्रकरण बना देंगे। 



ऐसे फंसा जाल में 



शिकायत मिलते ही ग्वालियर ईओडब्ल्यू पुलिस ने आवेदक के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने की तस्दीक की।रिश्वत मांगने की बात का सुबूत मिलते ही ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम भिंड पहुंची और आज गुरुवार को आवेदक आशुतोष शर्मा ने जैसे ही जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को उनके कार्यालय में पचास हजार  रुपये रिश्वत की राशि दी वहां पहले से तैनात ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। EOW ने जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही शुरू कर दी है।


Gwalior EOW ग्वालियर ईओडब्ल्यू EOW ईओडब्ल्यू Electricity company's JE caught taking bribe engineer caught in Bhind electricity distribution company बिजली कम्पनी का जेई रिश्वत लेते पकड़ा भिंड में इंजीनियर पकड़ा विद्युत वितरण कम्पनी