दमोह में गणेशोत्सव पर शराबखोरी हाथी को नहीं आई पसंद, सूंड़ के एक झटके में शराबी को किया बेहोश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में गणेशोत्सव पर शराबखोरी हाथी को नहीं आई पसंद, सूंड़ के एक झटके में शराबी को किया बेहोश

Damoh. सारे देश में इन दिनों गणेशोत्सव पर्व की धूम है, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इस दौरान मांस विक्रय पर प्रतिबंध है तो गणेशोत्सव के दौरान गणेश भक्त मद्यपान से दूर ही रहते हैं। लेकिन दमोह में गणेश स्वरूप गजराज को शराबी द्वारा की गई मसखरी पसंद नहीं आई और उन्होंने सूंड़ के झटके में ही शराबी को बेहोश कर दिया। 



लोगों ने कहा गणेश जी ने सिखाया है सबक



इस दौरान लोगों ने सूंड़ के झटके से बेहोश हुए शराबी को पहले तो संभाला लेकिन बाद में यही कहते नजर आए कि गणेशोत्सव के दौरान शराबखोरी से नाराज गणेश भगवान ने ही सबक सिखाया है। 



भिक्षाटन के लिए लेकर आए थे महावत



दरअसल इन दिनों तीज त्यौहारों पर महावत भिक्षाटन के लिए जिलेवार भ्रमण पर निकलते हैं। गणेशोत्सव, महालक्ष्मी व्रत जैसे त्यौहार क्रमवार जारी हैं। वैसे तो हाथी जैसे भारी-भरकम जानवर से लोग दूर ही रहते हैं। उक्त शराबी युवक को महावत ने थोड़ा दूर ही रहने कहा भी था लेकिन वह नहीं माना और हाथी को छूने लगा था। जिस पर हाथी ने यह प्रतिक्रिया दी। 



publive-image



थोड़ी देर बाद आया होश



हाथी की सूंड़ का झटका खाने के बाद बेहोश हुआ युवक कुछ मिनट तक तो सड़क पर ही पड़ा रहा। लोगों ने उस पर पानी के छींटे भी मारे लेकिन थोड़ी देर बाद युवक को होश आया और वह उठकर मौके से चला गया। गनीमत यह रही कि हाथी के वार के बाद भी उसे ज्यादा चोट नहीं आई। 



सीसीटीवी में कैद हो गया नजारा



दरअसल यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 



शराब की गंध से गुस्से में आए गजराज



वन्यप्राणी विशेषज्ञों की मानें तो वैसे तो हाथी को उसकी तेज याददाश्त के लिए जाना जाता है लेकिन हाथी अपनी सूंड़ से बेहद प्यार करते हैं। यही उनके खाने और पानी पीने का जरिया बनती है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि शराबी के पास से आ रही शराब की गंध के कारण भी उसने उसे झटक दिया हो। 


made the drunkard unconscious in a stroke of the trunk Elephant did not like drinking on Ganeshotsav in Damoh सूंड़ के एक झटके में शराबी को किया बेहोश दमोह में गणेशोत्सव पर शराबखोरी हाथी को नहीं आई पसंद शराब की गंध से गुस्से में आए गजराज Gajraj got angry with the smell of alcohol
Advertisment