मासूमों की जान से खिलवाड़: टीकमगढ़ जिला अस्पताल में बच्चों को एक्सपायरी बोतले चढ़ाई

author-image
एडिट
New Update
मासूमों की जान से खिलवाड़: टीकमगढ़ जिला अस्पताल में बच्चों को एक्सपायरी बोतले चढ़ाई

टीकमगढ़ (tikamgarh) जिला अस्पताल में स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अस्पताल प्रशासन ने तीन बच्चों को एक्सपायरी डेट (expiry date) की बोतले चढ़ा दी। डॉ.कमलेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों को जो बोतल चढ़ाई गई है। उनकी एक्सपायरी डेट 2020 में निकल चुकी है। इनकी पैकिंग साल 2018 की है।

परिजन के गंभीर आरोप

एक बीमार बच्चे के पिता नीरज झा ने बताया कि डेंगू (dengu) की जानकारी मिलने के बाद बच्चे को अस्पताल (tikamgarh hospital) में भर्ती कराया था। इलाज से पहले बच्चे की तबीयत ठीक थी। लेकिन अब वो कुछ नहीं बोल रहा है। हमने बोतल चेक की तो सामने आया कि इनकी डेट निकल चुकी है। 

साइड इफैक्ट सामने नहीं आए

हालांकि अभी तक बच्चों में इस दवा के साइड इफैक्ट सामने नहीं आई है। वही, इस पूरे मामले में एसडीएम (SDM) सौरभ मिश्रा का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। 

Hospital dengu chuldren. niwari इलाज में लापरवाही MP द सूत्र tikamgarh dist hospital thesootrnews Bundelkhand The Sutra TheSootr The Sootr