/sootr/media/post_banners/98ddbee13d9e58a3da7d51287afcc9645086bb73d4291e9f7a3ebeae0edff44d.jpeg)
GWALIOR. बीती रात नगर निगम ग्वालियर के अफसरों में हड़कंप मच गया जब उन्हें कमिश्नर की तरफ से फेसबुक पर मैसेज मिला कि वे उन्हें तत्काल ऐमजॉन गिफ्ट भेज दें । अफसरों ने तत्काल आयुक्त किशोर कान्याल से संपर्क साधा और उन्होंने एसएसपी से बात कर सायबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
यह रहा घटनाक्रम
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल की प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल कर एक साइबर अपराधी ने उनका फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया और नगर निगम के सिटी प्लानर और नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मैसेज कर अमेजॉन गिफ्ट कार्ड की मांग की जब इन अधिकारियों के पास मोबाइल नंबर दूसरे से निगमायुक्त के नाम पर मैसेज कर मांग की गई तो अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने निगम आयुक्त को पूरे मामले की जानकारी दी बाद में निगमायुक्त ने भी जांच पड़ताल कर शिकायत को सही पाया तो उन्होंने तुरंत इस मामले में ग्वालियर एसएसपी से बात करते हुए साइबर सेल से मामले की शिकायत की है जिसके बाद साइबर सेल पुलिस ने जब इस नंबर की लोकेशन तलाशी तो यह नंबर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले व्यक्ति का मेला जो कि नंबर अभी बंद आ रहा है। वहीं निगम आयुक्त द्वारा इस मामले में अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल कर बताया गया कि मोबाइल नंबर 91 40 135 7828 का उपयोग कर रहे किसी व्यक्ति ने उनके नाम पर अमेजॉन गिफ्ट की मांग कर रहा है इसलिए ऐसा कोई मैसेज आए तो तुरंत इसकी शिकायत की जाए इतना ही नहीं निगमायुक्त ने कहा की लोगों को इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचना चाहिए । और किसी के प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल करना कानूनन गलत है इससे बचें।
निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि जांच से पता चला हैं कि यह व्यक्ति जौनपुर में रहने वाला है और उसने अपने सिम नम्बर पर मेरी फोटो लगाकर सबको ये वॉटशेप्प मैसेज भेजे । जानकारी मिलते ही मैने फेसबुक पर लिखकर सबको ये जानकारी दी और केस भी दर्ज कराया।