करवा चौथ स्पेशल: देशभर में मनाया गया व्रत, CM ने लिखा-प्रेम और सम्मान से परिवार चलता है

author-image
एडिट
New Update
करवा चौथ स्पेशल: देशभर में मनाया गया व्रत, CM ने लिखा-प्रेम और सम्मान से परिवार चलता है

भोपाल. कल करवाचौथ था। देशभर में सुहागनों ने अपने पति के लिए व्रत (Fast) रखा, इनमें वो राजनेता की पत्नियां (wife) भी शामिल थी। कल कुछ तस्वीरें (picture) जो ट्रेंडिंग (trending) में रही। इनमें में से एक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की थी।

साथ चलने का संकल्प लीजिए

CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित आवास पर पत्नी साधना सिंह के साथ करवाचौथ मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- प्रेम, सम्मान और सामंजस्य से ही परिवार चलता है। आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप सभी अपने जीवनसाथी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर चलने का संकल्प लीजिए। प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी सुहागिनों ने चांद देख व्रत खोला।

CM also gave thanks in a unique way Fasting celebrated across the country TheSootr