ग्वालियर: बच्चा न पैदा होने पर तलाक की अर्जी दी, पत्नी- मरते दम तक साथ रहूंगी

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: बच्चा न पैदा होने पर तलाक की अर्जी दी, पत्नी- मरते दम तक साथ रहूंगी

ग्वालियर. बच्चा नहीं होने पर एक व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी को तलाक देने जा रहा है। ग्वालियर कोर्ट में यह मामला आया। कोर्ट ने पति को समझाइश का वक्त भी दिया पर वो तलाक पर अड़ा हुआ है। पति की पहली शादी 2009 में हुई थी और दूसरी 2013 में। पति ने आवेदन में कहा कि 7 साल हो गए बच्चा नहीं हो रहा है। इसलिए तलाक दे रहा हूं। पत्नी का कहना है कि पथरी के इलाज करवाने आई थी, तब से ये मुझे लेने नहीं आए।

अब तक दो शादी कर चुका है

कोर्ट ने मामले को गंभीरता से सुना। दोनों को समझाइश के लिए कहा है पर पति तलाक लेने पर अड़ा हुआ है। युवक की ये  दूसरी पत्नी है, इससे पहले ही उसने शादी की थी। पति की उम्र 41 साल है। युवक ने पहली शादी 2009 में की थी। चार साल बाद 2013 में पत्नी को तलाक देकर दो साल बाद दूसरी बार शादी कर ली।

पत्नी – मरते दम तक साथ रहूंगी

शादी के 7 साल होने के बाद भी वह मां नहीं बन सकी। इसको लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच महिला को किडनी में पथरी का दर्द होने लगा और वह फरवरी 2021 में अपने पिता के घर इलाज के लिए चली गई। इसके बाद पति उसे लेने ही नहीं पहुंचा। पत्नी का कहना है कि वह पति को तलाक देना नहीं चाहती है। वह मरते दम तक उसके साथ रहना चाहती है

wife will be together till death child Filed for divorce if child is not born TheSootr filed divorce