खंडवा में फलों के गोदाम में लगी आग, दो दुकानें जलीं, कचरा जलाने के दौरान हादसा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
खंडवा में फलों के गोदाम में लगी आग, दो दुकानें जलीं, कचरा जलाने के दौरान हादसा

KHANDWA. खंडवा में पंधाना रोड पर पेट्रोल पंप के सामने बने फलों के गोदाम में आग लग गई। अचानक लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशामक वाहन से आग पर काबू पाया। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गोदाम के पास में किसी ने कचरा जमा कर उसमें आग लगा दी। कचरे के ढेर में लगी आग कुछ ही देर में गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। फल व्यवसाई इरफान ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे टायर और अन्य सामान जलने लगा।



आग की लपटे देख आसपास के लोग आग बुझाने में लग गए। सूचना मिलने पर दुकान मालिक इरफान मौके पर पहुंच गया। लोगों ने पुलिस को भी आग लगने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड आग बुझाने मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

 

कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। जले हुई टायर और फर्नीचर को दुकान से बाहर निकालने का सिलसिला 10 बजे तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले फल व्यवसाई ने दुकान में अपने ट्रकों के लिए नए टायर लाकर रखे थे। जो आग में जल गए। 


मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज mp news hindi khandwa latest news fire in fruit warehouse fire in Khandwa फलों के गोदाम में लगी आग Madhya pradesh latest news खंडवा लेटेस्ट न्यूज खंडवा में लगी आग एमपी लेटेस्ट न्यूज Mp latest news