टीकमगढ़ में 18 अगस्त को बदमाशों ने आरटीओ एजेंट (RTO agent) बंटी गोस्वामी पर अवैध कट्टे से फायरिंग कर दी। इस दौरान हमलावरों ने आरटीओ कार्यालय के सामने करीब दस मिनट तक उत्पाद मचाया। इस बीच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
अवैध कट्टे से फायरिंग
यह पूरा मामला शहर के नजदीक स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने का है। जहां आरटीओ एजेंट बंटी गोस्वामी काम कर रहा था। इसी बीच लिधौरा निवासी बृजेश साहू, आदेश साहू और राहुल ठाकुर अपने अन्य साथियों समेत वहां पहुंचा। इस दौरान बदमाशों ने अवैध कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसमें बंटी गोस्वामी बाल बाल बचे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी नसीर फारूकी ने बताया कि बृजेश साहू, आदेश साहू और राहुल ठाकुर के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।