Bhopal. मध्यप्रदेश में 25 जून को पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम किए गए हैं। खासकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की विशेष नजर है। गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में भी खासा उत्साह है। सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरू हो गई, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह हर एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे।
पहले चरण में यहां वोटिंग
पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं। 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसके लिए एक दिन पहले ही मतदान दल पोलिंग बूथ पर जा चुके थे।
1 जुलाई को दूसरा और 8 जुलाई को तीसरा चरण
पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। पहला चरण 25 जून को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को होगा।
पहले चरण के लिए 27 हजार 49 बूथ पर मतदान होगा। इनमें 22 हजार 915 सामान्य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्रों पर 52 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
आज इन जनपदों में चुनाव
- भोपाल की फंदा-बैरसिया, राजगढ़ की ब्यावरा-राजगढ़, रायसेन की सिलवानी-बाड़ी, सीहोर की सीहोर, विदिशा की बासौदा-विदिशा, इंदौर की इंदौर, महू, सांवेर-देपालपुर, खरगोन की भगवानपुरा-सेगांव, खंडवा की खंडवा, हरसूद-बलड़ी (किल्लोद), धार की निसरपुर, कुक्षी, बाग, डही-बदनावर, झाबुआ की पेटलावद-थांदला में चुनाव होगा।