Narsinghpur. नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में वन विभाग के उड़नदस्ते ने अवैध लकड़ी कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बिलहरा गांव में गुरुवार दोपहर सागौन के अवैध 69 लट्ठों की जब्ती के बाद जिला उड़नदस्ता ने तेंदूखेड़ा में भी दबिश दी। जमुनिया वन क्षेत्र के समीप सुनील विश्वकमर फर्नीचर मार्ट से दल ने अवैध 40 लट्ठे जब्त किए। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। फर्नीचर मार्ट (आरा मशीन) को सील करने के साथ ही जिला वन मंडलाधिकारी ने इसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है।
गीले थे सभी लट्ठे
उड़नदस्ता दल के प्रभारी नरसिंहपुर डिप्टी रेंजर राम किशोर शमर, वनरक्षक मनीष तिवारी, अमित पवार, रामकिशोर सराठे, रोशनी मुढ़िया, रश्मि झारिया ने गुरुवार शाम करीब 5 बजे सुनील विश्वकर्मा की आरा मशीन में छापा मारा तो यहां बरामद लकड़ियां देखकर वे हतप्रभ रह गए। आरा मशीन परिसर की सघन तलाशी के दौरान करीब 40 लट्ठे बरामद किए गए, जो कि गीले थे। जांच में ये बात पुष्ट हुई कि सभी लकड़ियां एक-दो दिन पहले ही कटकर यहां पहुंची हैं, जिन पर किसी तरह की कोई नंबरिंग भी नहीं थी। यानी कि ये सभी जंगल से अवैध कटाई कर लाई गई थीं।
जब्ती बनाकर किया लाइसेंस निरस्त
दस्ते ने जब्ती बनाने के बाद पंचनामा व प्रकरण तैयार किया। इसकी जानकारी डीएफओ पीडी ग्रेबियल को दी गई। जिसके बाद उन्होंने आरा मशीन के लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई शुरू की। वहीं विभाग संचालक से लकड़ी तस्करों के संबंध में पूछताछ भी कर रहा है।