शहडोल. यहां के एक परिवार पर नया साल कहर बनकर टूटा। दोस्तों के साथ पिकनिक (Picnic accident shahdol) मनाने गए एक भाई की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। इस खबर को सुनकर छोटा भाई सदमा सहन नहीं कर पाया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Sohagpur sucide) कर ली। वहीं, पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ तीसरा भाई अभी भी सदमे में अचेत पड़ा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह ह्रदय विदारक घटना शहडोल के सोहागपुर (Shahdol young man drowned) थाना इलाके की है।
पिकनिक मनाने गया था: नए साल के मौके को सेलिब्रेट (New year celebration) करने के लिए कोटमा का 27 वर्षीय उपेंद्र अपने 5 दोस्तों के साथ नरवार सोन नदी (Soan river) पर पिकनिक मनाने गया था। नदी में सभी दोस्त नहा रहे थे। इसी दौरान देखते ही देखते उपेन्द्र गहरे पानी जा पहुंचा, वहां मौजूद अन्य दोस्त जब तक उसे बचा पाते, वह गहरे पानी मे डूब गया। हादसे के बाद 2 जनवरी को रेस्क्यू टीम ने उपेंद्र का शव निकाला।
छोटे भाई ने भी की सुसाइड: उपेंद्र की मौत के सदमे को छोटा भाई शिवेंद्र बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोहागपुर TI योगेंद्र सिह परिहार ने बताया कि शाम को उपेंद्र के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस, होमगार्ड, गोताखोरों ने उसने तलाश की, लेकिन रात होने के कारण उसका शव नहीं मिल पाया था। आज दोबारा रेस्क्यू के बाद उसका शव निकाला गया।