संजय गुप्ता, INDORE. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार अक्टूबर को हुए टी-20 मैच के टिकट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने इस मामले में जीएसट कमिशनर को भी लिखित शिकायत कर दी है। इसमें जीएसटी चोरी किए जाने के लिए एमपीसीए प्रेसीडेंट अभिलाष खांडेकर के साथ ही सीएओ रोहित पंडित को आरोपी बनाते हुए एफआईआर करने की मांग की है।
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने बताया कि एमपीसीए ने करोड़ों का जीएसटी टैक्स चोरी किया है। जब से जीएसटी लागू हुआ हैं तभी से जीएसटी टैक्स की चोरी एमपीसीए द्वारा की जा रही हैं। जीएसटी टैक्स में स्पष्ट क़ानून हैं कि कॉम्प्लिमेंट्री टिकट एंव फ़्री पास देने पर भी सेंट्रल एंव स्टेट का जीएसटी टैक्स एमपीसीए प्रति कॉम्प्लिमेंट्री टिकिट अनुसार जमा करना अनिवार्य हैं, लेकिन सालों से एमपीसीए जीएसटी टैक्स की चोरी कर रहा हैं।
सेंट्रल और स्टेट दोनों जीएसटी कमिशनर को शिकायत
स्टेट जीएसटी कमिश्नर लोकेश जाटव के साथ सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर पार्थ राय चौधरी के समक्ष भी जीएसटी चोरी की शिकायत दर्ज कराकर एमपीसीए के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज करने की मांग की गई हैं। यादव का दावा है कि एमपीसीए के खिलाफ तथ्यों सहित जानकारी विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं। एमपीसीए में आर्थिक घोटाले के ज़िम्मेदार सीएओ रोहित पंडित एंव बालाजी सिक्योरिटी के खिलाफ भी जीएसटी कमिश्नर के समक्ष मैच सिक्योरिटी में दर्शाये फ़र्ज़ी 800 गार्ड का जीएसटी भुगतान भी सालों से नहीं किया गया हैं। इवेंट कंपनी एंव एमपीसीए के ट्रांजेक्शंस की भी जांच की मांग की गई है। एमपीसीए एंव बालाजी सिक्योरिटी के जीएसटी नंबर भी दिए गए हैं, जिससे यह पता चल सके कि 2017 से 2023 तक एमपीसीए ने कितना जीएसटी चोरी किया गया है।