लापरवाही: ग्वालियर में कचरा गाड़ी ने मासूम को कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

author-image
एडिट
New Update
लापरवाही: ग्वालियर में कचरा गाड़ी ने मासूम को कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियर. यहां पर लापरवाही का एक मामला सामना आया है। कचरा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। घर के सामने खड़ी कचरा गाड़ी के सामने बच्ची अचानक आ गई। ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी आगे बढ़ा दी और हादसा हो गया। मां की गोद में कुछ देर तड़पने के बाद बच्ची की मोत हो गई।

CCTV कैमरे में कैद

घटना कैलाश टॉकीज गंगवाल कोठी के पास की है। कचरा फेंकने आई मां के पीछे-पीछे अंशुल अग्रवाल की 2 साल की बेटी कायु अग्रवाल भी आ गई थी। ड्राइवर को साइड में खड़ी बच्ची दिखी नहीं और उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। पहला पहिया, फिर पिछला पहिया बच्ची के ऊपर से गुजर गया।हादसा पास की बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। ड्राइवर को लगा कि कुछ पहिए के नीचे आया है, उसने गाड़ी को रोका, लेकिन तब तक पिछला पहिया भी उसके ऊपर से गुजर गया। गाड़ी को रोककर ड्राइवर युसूफ खान ने बच्ची को उठाकर उसकी मां की गोद में दे दिया और गाड़ी लेकर भाग निकला।

incident captured in CCTV TheSootr Garbage car crushes innocent in Gwalior