भोपाल. प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी ओबीसी की साधने के लिए घमासान मचा हुआ है। प्रदेश सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया, हरदीप सिंह डंग, इंदरसिंह परमार और विधायक कृष्णा गौर ने ट्वीट कर बीजेपी को ओबीसी (MP obc controversy) हितैषी और कांग्रेस को ओबीसी सीटों पर स्टे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ओबीसी आरक्षण पर PWD मिनिस्टर गोपाल भार्गव के स्टैंड को सैल्यूट किया है। पढ़िए किसने क्या कहा....
MP के साथ केंद्र भी जा रही सुप्रीम कोर्ट
सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria) ने कहा कि ये सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में जा रही है कोई कसर नहीं छोड़गी ओबीसी के आरक्षण (obc reservation in panchayat election) को चुनाव में बरकरारा रखने के लिए। ओबीसी वर्ग के साथ शिवराज सरकार
ये सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में जा रही है कोई कसर नहीं छोड़गी ओबीसी के आरक्षण को चुनाव में बरकरारा रखने के लिए ।
ओबीसी वर्ग के साथ शिवराज सरकार pic.twitter.com/kO1Aif06Zd— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) December 21, 2021
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा एक निवेदन और है कि ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अत्यंत गंभीर है। इसलिए सदन की गरिमा का ध्यान रखा जाए बीच में रोका टोकी ना हो और जब मैं बोलूं तो मुझे भी शांति से सुना जाए।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने कहा कि मेरा एक निवेदन और है कि ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अत्यंत गंभीर है। इसलिए सदन की गरिमा का ध्यान रखा जाए बीच में रोका टोकी ना हो और जब मैं बोलूं तो मुझे भी शांति से सुना जाये। pic.twitter.com/0DIR6Gqd24
— Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) December 21, 2021
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने ट्वीट कर लिखा
OBC वर्ग के साथ शिवराज सरकार।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने ओबीसी वर्ग को नीट की परीक्षा में 27%आरक्षण प्रदान किया। पिछड़े वर्ग आयोग को प्रधानमंत्री जी ने संवैधानिक दर्जा प्रदान किया।उसका अनुसरण राज्य सरकार ने भी किया। pic.twitter.com/wmICN4gu1K— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) December 21, 2021
कांग्रेस ने ये जवाब दिया
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा कि ओबीसी आरक्षण का सच- कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को 27% आरक्षण दिया, शिवराज सरकार ने ओबीसी से आरक्षण छीना।
ओबीसी आरक्षण का सच -
—कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को 27% आरक्षण दिया, शिवराज सरकार ने ओबीसी से आरक्षण छीना।
“बेनक़ाब शिवराज” pic.twitter.com/DAZcFjWxxv
— MP Congress (@INCMP) December 22, 2021
गोपाल भार्गव ने ये कहा
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडिया शेयर किया है। जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बीजेपी को ये अपील करनी चाहिए कि हमारे वकील विवेक तन्खा ये सब डिमांड नहीं की थी। बल्कि उसका जो इन्टर पेटेशन किया गया है वो ठीक नहीं है। इसलिए हम कोर्ट में दोबारा आए है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत निष्पक्ष बात कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी के वकील विवेक तन्खा कोर्ट में समझाने में असमर्थ रहे कि उनकी रिक्वेस्ट परिसीमन का जो आरक्षण है, उसको लेकर हैं।
सेल्यूट गोपाल भार्गव जी आपकी निष्पक्षता व साफ़गोई को…
आपने आज ख़ुद यह सच कहकर भाजपा के झूठ के ग़ुब्बारे की हवा निकाल दी है कि कांग्रेस के वकील न्यायालय में परिसीमन और रोटेशन को लेकर गये थे….
अब क्या भाजपा कांग्रेस पर लगाये झूठे आरोपो के लिये माफ़ी माँगेगी….? pic.twitter.com/0myFiSwfdi
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 21, 2021
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube