गुना के कुंभराज में खाद लेने के लिए लाइन में लगे युवक की मौत, दो दिन से खाद लेने के लिए परेशान हो रहा था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
गुना के कुंभराज में खाद लेने के लिए लाइन में लगे युवक की मौत, दो दिन से खाद लेने के लिए परेशान हो रहा था

नवीन मोदी, GUNA. जिले के कुंभराज इलाके में खाद लेने लाइन में लगे एक युवक की मौत हो गई। युवक लाइन में लगा था, अचानक से वह गिर गया। उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना 21 अक्टूबर की है। मृतक रामप्रसाद कुशवाह (38) गोल्या हेड़ा गांव का रहने वाला था। वह खाद लेने कुंभराज की सहकारी सोसाइटी आया था। जानकारी के मुताबिक, खाद सोसाइटी में वह करीब एक घंटे तक लाइन में लगा था। इसी दौरान गश खाकर गिर पड़ा।    



युवक के अचानक गिर जाने पर भी किसी ने कोई सूचना नहीं दी



सोसाइटी में तब मौजूद 200-250 किसानों और समिति के कर्मचारियों से किसी ने भी अस्पताल या पुलिस को सूचना नहीं दी। ज्यादातर लोग तो लाइन में ही लगे रहे। कुछ यही अंदाजा लगाते रहे कि बेहोश होकर गिरा किसान जिंदा है या मर गया। उनमें से किसी ने किसान के थैले में से कागजात निकालकर उसके परिजन को फोन पर सूचना दी। गोल्या हेड़ा गांव से परिजन मौके पर पहुंचे। वे किसी तरह किसान को अस्पताल ले गए। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। 



दो बीघा जमीन है, इसी के लिए खाद लेने गए थे राम प्रसाद



मृतक रामप्रसाद के पास मुश्किल से डेढ़-दो बीघा जमीन है। सीजन में वह कोई ना कोई फसल बोते थे। घर का खर्च निकालने के लिए मजदूरी भी करते थे। थोड़ी जमीन के लिए मुश्किल से एक-दो बोरी खाद की जरूरत थी। सिर्फ उतने इंतजाम के लिए उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 18 और 19 साल के दो बेटे हैं।




publive-image

खाद के लिए लाइन में लगे राम प्रसाद गिर गए। लोग उन्हें उठाते रहे, लेकिन वो बेसुध ही थे।




खाद मिलने के दावे खोखले



हाल ही में प्रशासन ने दावा किया था कि गांव की सोसाइटियों पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। किसान नकद पैसा देकर इसे ले सकते हैं। प्रशासन का यह भी दावा था कि इसके लिए खासतौर पर अनुमति ली गई है। पर ज्यादातर जगहों पर किसानों को खाद के लिए विपणन संघ के डबल लॉक भंडारन केंद्रों पर ही जाना पड़ रहा है। ऐसे केंद्रों की संख्या 7 से 8 ही है।



कलेक्टर ने कहा- गांव में ही मिल रही है खाद



किसान की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मृतक के परिजन को 1.20 लाख की मदद मंजूर की गई। प्रशासन ने सफाई दी कि किसान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने दावा किया कि जिले की 86 सोसाइटियों में अब तक 2849 टन डीएपी पहुंचा दी गई है, जिसमें से 1893 टन बांटी जा चुकी है। उधर, जानकारों का कहना है कि अगर सोसाइटियों में खाद मिल रही है तो वितरण केंद्रों पर किसानों की इतनी भीड़ क्यों लग रही है।



छतरपुर में खाद ना मिलने से हंगामा



वहीं, छतरपुर में खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। 22 अक्टूबर की सुबह से किसानों ने मुख्य सड़क चंदला से छतरपुर मार्ग जाम कर दिया, जिसमें कई वाहन फंस गए। मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची। किसान DAP खाद की मांग कर रहे हैं। 



(इनपुट: छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल)


MP News सीएम शिवराज सिंह खाद दावा गुना युवक खाद की लाइन में मौत मध्य प्रदेश में खाद CM Shivraj Singh Manure Claim एमपी न्यूज Guna Man Dead in Manure Line Manure Problem in MP
Advertisment