मोदी का भोपाल दौरा: हबीबगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो इन बातों का ध्यान रखें

author-image
एडिट
New Update
मोदी का भोपाल दौरा: हबीबगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो इन बातों का ध्यान रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का 15 नंबर को उद्घाटन करेंगे। जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है।स्टेशन पर लोगों की एंट्री-एग्जिट से लेकर ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है। पूरा स्टेशन कड़ी सुरक्षा घेरे में है। ऐसे में यात्रियों को 13 नवंबर से 15 नवंबर तक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

स्टेशन पर बढ़ी चैकिंग

स्टेशन में एंट्री के लिए पैसेंजर्स के पास प्लेटफार्म टिकट या यात्रा टिकट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पहचान के लिए अपने साथ परिचय पत्र यानी वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पेन कार्ड जरूरी लेकर चलें। सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का पालन जरूरी करें। स्कैनर से जांच के बाद ही पैसेंजर्स सामान अंदर ले जा सकेंगे।

यात्री इन बातों का ध्यान रखें
सुरक्षा के लिहाज से अगले 3 दिन तक प्लेटफार्म नंबर- 5 से ही एंट्री और एग्जिट रखी गई है। साथ ही वाहनों के पार्किंग की सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर-5 ( ISBT/ BHEL) की तरफ ही रखी गई है।स्टेशन में प्रवेश करने के बाद पुलिस के दिशा निर्देशों का पालन करें। तीन दिन तक प्लेटफार्म नंबर-5, 4, 3 और 2 पर ही जाने की परमिशन रहेगी। रेलवे संबंधी जानकारी या मदद के लिए 139 पर कॉल करें।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर जिलों से 1200 पुलिस फोर्स भोपाल बुलाया गया है। एसपीजी टीम ने शुक्रवार से सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया। 

habibganj platform platform no.5 pm program bhopal station