Bhopal: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित

Bhopal. मानसून शुरू होते ही कोरोना ने मध्यप्रदेश में फिर वापसी करते दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। 3 महीने बाद कोरोना एमपी में फिर वापसी करता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन (11 जून) को प्रदेश के 13 जिलों में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में 29 और भोपाल में 21 संक्रमित मिले हैं। 3 महीने बाद यह पहला मौका है जब 80 के करीब केस मिले हैं। इसके तीन महीने पहले 81 नए पॉजिटिव मिले थे। इसी बीच 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 



300 पार हुए एक्टिव केस 



इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 300 पार हो गई है। प्रदेश के 13 जिलों में बैतूल में 2, भोपाल में 21, डिंडौरी में 9, गुना में 1, ग्वालियर में 2, इंदौर में 29, जबलपुर में 4, कटनी में 1, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 4, सागर में 2, सीहोर में 2, उज्जैन में 1 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 8 मरीज भर्ती और 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।  अब तक 10 लाख 43 हजार 57 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 32 हजार 14 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10738 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी 305 एक्टिव केस हैं।



संक्रमण की दर से बढ़ी टेंशन 



चिंता की बात ये है कि अभी टेस्टिंग कम हो रही है, अगर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाती है, तो संक्रमितों की संख्या भी इजाफा हो सकता है। 6 शहरों में संक्रमण दर ने टेंशन बढ़ा दी है। शनिवार को इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 13.80%, सीहोर में 11.76%, भोपाल में 10.5%, रायसेन में 10%, सागर में 6.89%, डिंडोरी में 6.56% पहुंच गई है।



बरतें एहतियात 



तापमान घटने-बढ़ने से कोरोना वायरस पर क्या असर पड़ेगा, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन इससे पहले बारिश में कोरोना केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। मौसम में बदलाव के चलते कई मौसमी बीमारियां के कारण भी कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। फिर से गंभीर स्थिति न बने इसे लेकर सरकार आज भी लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील कर रही है।  इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए सरकार ने सरकारी दफ्तरों  को 5 दिन खोलने के आदेश को दिसंबर तक बढ़ा दिया है।


इंदौर Indore भोपाल Bhopal Monsoon मानसून Health Department केस दर्ज corona cases corona positive कोरोना पॉजिटिव cases filed corona increse again स्वास्थ्य विभाग में कोरोना केस फिर बढ़े कोरोना के मामले