चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ: संजय पाठक ने CM शिवराज को दी तैयारियों की जानकारी

author-image
एडिट
New Update
चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ: संजय पाठक ने CM शिवराज को दी तैयारियों की जानकारी

चित्रकूट. धार्मिक नगरी चित्रकूट में तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ (Hindu Ekta Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 लाख से ज्यादा हिंदुओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के प्रधान सेवक विजयराघवगढ़ से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक (Sanjay Pathak) है। विधायक पाठक ने रविवार को चित्रकूट (Chitrakoot) में कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) से भोपाल में मुलाकात करके कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। सीएम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए हिंदू एकता महाकुंभ की टीम को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

RSS चीफ के उद्धबोधन से समापन

चित्रकूट में तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन 13 दिसंबर से शुरू होगा। 15 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उद्धबोधन के साथ इसका समापन होगा। कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। तुलसी प्रीत के तत्वाधान में आयोजित इस महाकुंभ में 5 लाख से अधिक हिंदुओं के शामिल होने की संभावना है। हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। 

CM और प्रधान सेवक के बीच 15 मिनट तक हुई चर्चा

पाठक ने सीएम को हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियों सहित अन्य कार्यक्रम की जानकारी दी। सीएम ने महाकुंभ की सफलता के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सीएम और प्रधान सेवक के बीच हवाई पट्टी पर लगभग 15 मिनट तक आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा संजय पाठक ने सीएम को अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु एक पत्र भी दिया गया है। सीएम ने कहा कार्यक्रम की तैयारियों में किसी भी तरह की कमी नहीं होने पाएगी।

कार्यक्रम स्थल का भी किया निरीक्षण

पाठक ने तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी महंत रामचंद्र दास युवराज के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ में टेंट पंडाल आवासीय व्यवस्था पार्किंग आवागमन सहित अन्य स्थलों को भी देखा। उन्होंने काम कर रहे हैं अन्य लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा विकलांग विश्वविद्यालय जाकर पाठक ने प्रबंध समिति के लोगों से मुलाकात की और उन्हें तैयारियों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पाठक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।  

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Chitrakoot चित्रकूट Mohan Bhagwat CM Shivraj TheSootr SANJAY PATHAK Hindu Ekta Mahakumbh