/sootr/media/post_banners/96daefa671190ffe10280ef31e513511e573f5c2f4a69517b702d03360a3cede.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप बिछाकर रिश्वत लेते महिला यूडीसी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला कर्मचारी ने एनओसी देने के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत पर जांच करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने मेडिकल स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में अपर डिवीजनल क्लर्क पुष्पा बेन के ऊपर ट्रेप की कार्रवाई की।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने विभाग में शिकायत दी थी कि उसे लोन लेना है इसके लिए हाउसिंग बोर्ड से एनओसी लेना जरूरी है। इस बारे में संपत्तिकर अधिकारी की यूडीसी पुष्पा बेन से जब बात की तो उन्होने सीधे-सीधे एनओसी के एवज में 5 हजार रुपए की डिमांड कर दी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त के पास पहुंची थी, जांच करने पर मामला वास्तविक लगा तो शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे नोटों के साथ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर भेजा गया था।
रकम हाथ में लेते ही पकड़ाई यूडीसी
आरोपी महिला क्लर्क ने जैसे ही नोटों का लिफाफा हाथ में लिया। मौके पर पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस को सामने देख महिला क्लर्क पहले तो भौंचक रह गई, बाद में अधिकारियों से मिन्नतें करने लगी। हालांकि काफी देर बाद वह सामान्य हुई। जिसके बाद उसके हाथ धुलवाए गए जिससे उसके हाथों का रंग गुलाबी पड़ गया।
लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किया मामला
लोकायुक्त पुलिस ने महिला क्लर्क के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला दर्ज करने के बाद उसे निजी मुचलके पर ही छोड़ दिया गया। वहीं कार्रवाई की जानकारी हाउसिंग बोर्ड के सीओ को भेजी जा चुकी है।