कैसे चलेगा नए वैरिएंट का पता: मंत्री का ऐलान, 5 महीने बाद भी एमपी में नहीं खुली लैब

author-image
एडिट
New Update
कैसे चलेगा नए वैरिएंट का पता: मंत्री का ऐलान, 5 महीने बाद भी एमपी में नहीं खुली लैब

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन कोरोना पॉजीटिव (Corona positive) मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome sequencing) की न तो प्रदेश में कोई व्यवस्था न ही कोई लैब है। जांच सुविधा न होने से प्रदेश के सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) दिल्ली भेजे जा रहे है। जिसकी रिपोर्ट महीने भर बाद भी नही मिल पा रही है। 5 महीने पहले 25 जून 2021 को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने दिल्ली की (एनसीडीसी) के सहयोग से भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोले जाने की घोषणा की थी। लेकिन 5 महीने गुजर जाने के बाद भी जीनोम सीक्वेंसिंग लैब घोषणा से ज्यादा कुछ नही है। वही हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) ने आरटीपीसीआर (RTPCR) के हर पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की अनिवार्यता का फरमान जारी कर दिया है जबकि मध्यप्रदेश के किसी भी शहर और बड़े संस्थान में अभी इस जांच की सुविधा ही नहीं है ऐसे में समझा जा सकता है की सरकार के दावों और हेल्थ डिपार्टमेंट जमीनी हकीकत क्या है।

दिल्ली से रिपोर्ट के लिए एक महीने का इंतज़ार

प्रदेश की सीमा से लगे अन्य प्रदेशों में कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रान की पुष्टि हो गई है। सरकार का दावा है कि प्रदेश में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन ये राहत भरी नहीं चिंताजनक खबर है क्योंकि प्रदेश में सामने आ रहे कोरोना पॉजीटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग ही नहीं हो रही है। प्रदेशभर के सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजे जा रहे है। लेकिन महीनेभर में भी एनसीडीसी से रिपोर्ट नहीं आ रही है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए प्रदेश में कोई लैब नहीं है। वहीं एम्स भोपाल में भी इसकी जांच नहीं होती। भोपाल में एनसीडीसी के क्षेत्रीय केंद्र बनाए कवायद करीब एक साल से चल रही है।

भोपाल में बनना है एनसीडीसी का सेंटर

भोपाल में एनसीडीसी का क्षेत्रीय सेंटर 10 एकड़ में बनाया जाना है। फरवरी 2021 में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर एसीएस मोहम्मद सुलेमान एवं अन्य अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की थी। बताया था एनसीडीसी का यह केंद्र हाईटेक उपकरणों से लैस होगा।

कमला नेहरू अस्पताल में खुलनी थी लैब

अप्रैल 2021 में कोरोना के नए वैरियेंट डेल्टा ने देश में कहर बरपा दिया था। कोरोना वायरस के नए रूप डेल्टा की वजह से ही दूसरी लहर आई थी। डेल्टा वैरियेंट की पहचान भी जीनोम सीक्वेंसिंग से हुई थी। तब भी प्रदेशभर के सैंपल एनसीडीसी दिल्ली और पुणे भेजे जा रहे थे। 20-22 दिन में रिपोर्ट मिल रही थी। जिसके चलते मरीजों के इलाज में देरी हुई। उस दौरान प्रदेश सरकार ने तय किया था कि एनसीडीसी का क्षेत्रीय केंद्र बनने में समय लगेगा। लिहाजा पहले कमला नेहरू अस्पताल के 6 वें फ्लोर पर जीनोम सीक्वेसिंग लैब लगाई जाएगी। तब जांच के जरूरी उपकरण दो हफ्ते में इंस्टॉल किए जाने का दावा किया गया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

कोरोना की तीसरी लहर corona positive RTPCR आरटीपीसीआर जीनोम सीक्वेंसिंग कमला नेहरू अस्पताल हेल्थ डिपार्टमेंट Kamala Nehru Hospital चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग एनसीडीसी कोरोना पॉजीटिव Medical Education Minister Vishwas Sarang Third Wave of Corona NCDC Health Department genome sequencing