अविनाश तिवारी, Rewa. रीवा जिले में नशे का खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है जिसमें पुलिस की टीम ने कोरियर के माध्यम से तस्करी की जा रही अवैध नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है। वहीं गोविंदगढ़ थाना पुलिस की मदद से नेटवर्क का खुलासा करते हुए अवैध नशीली कफ सिरप के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 7000 नग कफ सिरप बरामद किए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड
बताया जा रहा है कि पत्रकारिता के नाम पर पकड़े गए आरोपी के द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा था तथा कोरियर के माध्यम से दिल्ली सप्लाई होता था। दरअसल प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर रीवा पुलिस एक्टिव मोड पर है जिसके चलते यहां कोरियर से नशे की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कृष्णाकुंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी और जैसे ही ट्रांसपोर्ट का ताला खुला, वैसे ही कृष्णा मेडिकल के नाम से बुक कोरियर की जांच की गई जिसमें भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक माल चेक किया गया। तभी दिल्ली से बुक लगेज की जांच हुई, पुलिस ने कार्टून खुलवाए तो सबके होश उड़ गए, क्योंकि 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप मिले।
हेल्पलाइन नंबर से मिली सफलता
इसके साथ ही गोविंदगढ़ पुलिस की मदद से मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी मोस्ट वांटेड अपराधी है तथा उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस की मानें तो रीवा जिले में नशे के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी है। ऐसे में मंगलवार की सुबह एक मुखबिर ने कोरेक्स तस्करी की नई प्रकार की सूचना दी। उसने बताया कि रावेन्द्र कुमार यादव उर्फ कुंजू 40 वर्ष निवासी पीपल चौराहा गोविंदगढ़ वार्ड क्रमांक 12 ने कोरियर से नशीली कफ सिरप मंगाया है, माल रीवा के एक ट्रांसपोर्ट में उतर रहा है।