भोपाल. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते IAS सर्विस मीट कैंसिल (IAS Service Meet Cancel) हो गई। 17 से लेकर 19 दिसंबर तक इस मीट का आयोजन होना था। आईएएस एसोसिएशन (IAS association) की तरफ से ही मीट को कैंसिल करने की मांग की गई थी, क्योंकि नए वैरिएंट के चलते कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) लागू है। अगर ऐसे में आईएएस अफसर परिवार समेत मीट में शामिल होते तो सवाल उठना शुरू हो जाते कि जनता कोरोना से जूझ रही है और अफसर कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
सीएम को आमंत्रण दिया था
मीट में शामिल होने के लिए एसोसिएशन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) से भेंट की। इस दौरान सीएम से आईएएस मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। दरअसल, ये मीट एक तरह से अफसरों और उनके परिवारों का गेट-टुगेटर होता है। इसमें कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया था।
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण खतरा बना हुआ है। इस मीट में अफसरों के परिजन भी शामिल होते। वहीं, हेल्थ विभाग भी इस मीट के आयोजन के पक्ष में नहीं था। जानकारी के मुताबिक विभाग ने तर्क रखा था कि ऐसे माहौल में मीट का आयोजन कराना ठीक नहीं है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube