जबलपुर. पुलिस प्रशासन ने भू-माफिया हाजी इरशाद (land mafia Haji Irshad) के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। गोहलपुर थाना क्षेत्र की सारा सिटी (Sara city) में 5 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन पर हाजी का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रशासन ने 90 लाख रुपए से ज्यादा के अवैध निर्माण को जमीदोंज (Illegal construction grounded) किया। आरोपी के कब्जे से 5 करोड़ रुपए कीमत की जमीन मुक्त कराई गई। रविवार यानी 28 नवंबर को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
भू-माफिया हाजी द्वारा सीलिंग की ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा कर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। करीब 4 थानों की पुलिस टीमों की मौजूदगी में नगर निगम (jabalpur municipal corporation) और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, बीते दिनों जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि सीलिंग की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्रशासन ने शिकायत की जांच करके कार्रवाई की।
तीन निर्माण कार्य ढहाएं
CSP हनुमानताल अखिलेश गौर ने बताया कि आज मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। SP सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में गोहलपुर थाना क्षेत्र में खेरा रोड़ पर सारा सिटी नाम की कॉलोनी है। हमें पता चला था कि सीलिंग की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस सीलिंग वाली जमीन को मुक्त कराया है। यह रकबा 2.5 एकड़ के आसपास है। 90 लाख की कीमत के तीन निर्माण कार्य ध्वस्त किए गए हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube