SootrDhar: टोल की आड़ में लूट की खुली छूट...| Anand Pandey |

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
SootrDhar: टोल की आड़ में लूट की खुली छूट...| Anand Pandey |

सूत्रधार में देखिए कि हमारी कलियासोत नदी को बचाने की मुहिम रंग लगाई है। कलियासोत के 33 मीटर के दायरे की जांच के मंत्री ने फिर दिए तहसीलदार को आदेश। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा के सवाल के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिया लिखित जवाब। वहीं, दूसरी रिपोर्ट में बताएगे कि कैसे मप्र में टोल की आड़ में कंपनियां जनता को लूट रही है। लागत से कई गुना वसूली हो चुकी है, फिर भी जारी है टोल नाकों पर वसूली। विधानसभा में गूंजा ये मामला। तीसरी रिपोर्ट में देखिए भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट की 100 छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला। सीएम ने दिए जांच के निर्देश। द सूत्र से बातचीत में आरोपी प्रोफेसर की सफाई बोले- झूठी शिकायत की गई। साथ ही बताएगे कि कैसे कर्ज में डूबी मप्र सरकार ने खुद की सुविधाओं के बजट बढ़ाया और जरूरतमंदों का किया बजट कम।