/sootr/media/post_banners/63686f1dc6f420cc42d16832f21cdc27289f28cd4e73ec8b3e4f40a9689a49f3.jpeg)
Balaghat, Sunil Kore. आंतरिक सुरक्षा में अदम्य साहस का परिचय देकर हार्डकोर ईनामी नक्सलियों को मार गिराने में शामिल रहे प्रदेश के 31 पुलिस जवानों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश में अपराध और अपराधियो को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कानून व्यवस्था को बनाये रखने उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस को दिये। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे जवान, स्वयं को अकेला ना समझे, पूरी सरकार उनके साथ है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की धरती में एक समय सिमी का बड़ा नेटवर्क था लेकिन उसे प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने समाप्त करके ही दम लिया। ऐसे ही अपराधियों को लेकर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बालाघाट के पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के 31 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया और उनका बैच लगाकर सम्मान किया।
इससे पूर्व पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वाजंली दी। इससे पहले वर्ष 2021 में 51 पुलिस अधिकारी एवं जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया गया था। इसमें बालाघाट जिले के 24 एवं मंडला जिले के 27 पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे। वर्ष 2022 में बालाघाट जिले के 31 पुलिस जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन दिया जा रहा है।
इन जवानों द्वारा 20 जून 2022 को लांजी तहसील के अंतर्गत बहेला थाने के ग्राम खराड़ी के जंगल में अपनी जान की परवाह किये बगैर अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में दर्रेकसा दलम के नक्सली कमांडर नागेश ऊर्फ राजू तुलावी, दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य मनोज डोड्डी तथा मलाजखंड-टांडा दलम की सक्रिय महिला सदस्य रामे को धराशायी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके फलस्वरूप इन 31 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया जा रहा है।
इस गरिमामयि कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे और आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सहित पुलिस के आला अधिकारी और पुलिसकर्मी एवं आउट ऑफ प्रमोशन लेने वाले जवानों का परिवार उपस्थित था।