दमोह के पथरिया में प्राचार्य ने छात्र को डंडे से पीटा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, छात्र ने फर्नीचर उठाने से किया था मना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह के पथरिया में प्राचार्य ने छात्र को डंडे से पीटा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, छात्र ने फर्नीचर उठाने से किया था मना

Damoh. दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक में आने वाले असलाना गांव के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12 वीं के छात्र को प्राचार्य की बात न मानना महंगा पड़ गया और प्राचार्य ने डंडे से छात्र की पिटाई कर दी। प्राचार्य शीलचंद डहेरिया ने छात्र को बुरी तरह पीटा । घायल छात्र अपने पिता के साथ पथरिया अस्पताल पहुंचा , जहां उसका इलाज  किया गया । इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है । पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच करने की बात कही है। छात्र के पैरों में लाठी से पीटे जाने के निशान पाए गए हैं। 



फर्नीचर नही उठाया तो प्राचार्य ने की पिटाई



17 वर्षीय कक्षा 12 वीं के छात्र मनोज पिता राजू सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने घर जा रहा था । तभी एक वाहन स्कूल पहुंचा , जिसमें फर्नीचर रखा था । स्कूल के प्राचार्य डहेरिया ने उससे चार पहिया वाहन में से फर्नीचर उतारकर स्कूल में रखने के लिए कहा । उसने बताया कि उसके घर पर पिता नहीं है , घर जाना जरूरी है क्योंकि मां अकेली है।  इसके बाद गुस्से में आए प्राचार्य ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया उसके दोनों पैर में चोट आई जिससे खून भी निकलने लगा।



पथरिया स्वास्थ्य  केन्द्र के डॉक्टर सत्यम सिंह ने बताया कि छात्र के दोनों पैरों में चोट आई है । उसका इलाज कर दिया गया है । छात्र ने अपने पिता के साथ पथरिया थाना पहुंचकर शिकायत की । थाना प्रभारी रजनी शुक्ला का कहना आवेदन की जांच की जा रही है उसके बाद प्राचार्य पर मामला दर्ज किया जाएगा।



छात्रों को पीटना है निषेध



शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नए नियमों के तहत अब अध्यापन के दौरान या फिर स्कूल परिसर में छात्रों को पीटने का अधिकार शिक्षकों को नहीं है। फिर यदि ऐसा हो तो बच्चे के पालक पुलिस की शरण ले सकते हैं जिस पर पुलिस विधि अनुसार कार्रवाई करती है। 


पुलिस में दर्ज कराई शिकायत The principal brutally beat up the student The principal beat the student with a stick in Damoh's Patharia lodged a complaint with the police प्रिंसिपल ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई दमोह के पथरिया में प्राचार्य ने छात्र को डंडे से पीटा