/sootr/media/post_banners/9ac66721bc6efd76d91be67f437546833befff8c33d25be761320ed9034bb9df.jpeg)
Damoh. दमोह जिले के वन परिक्षेत्र सगोनी अंतर्गत ग्वारीघाट बीट के समीप कुम्हारी और हिनोती गांव के बीच बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को बकरी को निगलते हुए देखा। पहले तो ग्रामीण डरकर वहां से भागे, लेकिन अजगर के द्वारा किसी जानवर को निगलते हुए देखना भी उन्हे रोमांचित कर रहा था। देखते ही देखते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई और वन विभाग को सूचित किया।
रस्सी से बांधा अजगर का मुंह
ग्रामीणों के सामने ही अजगर ने बकरी को पूरा निगल लिया और अपने पेट के बीच में कर लिया। वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय पप्पू जैन ने अजगर के मुंह को पकड़ा और रस्सी से बांधकर फिर अजगर को वन विभाग के सुपुर्द किया। वन विभाग ने अजगर को सगोनी के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
अजगर को प्रायः जमीन पर रेंगते हुए तो सभी देखते हैं, लेकिन जब वह किसी जानवर को निगल रहा है यह दृश्य वाकई में अद्भुत होता है। क्योंकि इस प्रकार के नजारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को टीवी में देखने मिलते हैं। इसी वजह से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
दमोह के जंगलों में बहुतायत में हैं सरिसृप
दमोह के जंगलों में भी रेंगने वाले सरिसृपों की भरमार है लेकिन इस प्रकार अजगर द्वारा पूरे के पूरे चौपाए को निगलते हुए कम ही लोग देख पाते हैं। बता दें कि दक्षिण अमेरिका के अमेजन के जंगलों में पाया जाने वाला एनाकोंडा सबसे विशालकाय अजगर होता है जिसमें पूरे के पूरे इंसान को निगल जाने की क्षमता होती है। बता दें कि अजगर या अन्य सरिसृप कई दिनों के अंतराल में एक बार शिकार करते हैं लेकिन वह शिकार इतना तंदुरुस्त होता है कि इन्हें कई दिन तो उसे पचाने में ही लग जाते हैं।