दमोह में चोर ने बैग चुराया और उसमें रखे कपड़े पहने, पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए पहचाना, गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में चोर ने बैग चुराया और उसमें रखे कपड़े पहने, पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए पहचाना, गिरफ्तार

Damoh. चोर कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस से नहीं बच सकता। दमोह की  जीआरपी पुलिस ने ऐसे ही एक चोर को पकड़ा है। जिसने दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के वेटिंग हॉल से एक व्यक्ति का कपड़ों से भरा बैग चोरी कर लिया उसने कुछ नगदी भी थी। बैग में रखे कपड़े पहनकर चोर शराब पीने चला गया। तभी पीड़ित की शिकायत पर  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले चोर की पहचान की फिर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी वह एक शराब  दुकान पर नशे की हालात में मिला जिसे जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया।



चोरी कर अंडरवियर और बनियान भी पहन ली




 आरोपी ने चोरी किए गए बैग में रखे न केवल कपड़े पहने, बल्कि हद तो तब हो गई जब चोर ने फरियादी के अंडरवियर और बनियान भी पहन लिए। इसके बाद बैग में रखी नगदी लेकर चोर शराब पीने शराब दुकान पर पहुंच गया जहां जीआरपी ने उसे धर दबोचा। 



 दमोह जीआरपी चौकी प्रभारी एसके शर्मा ने बताया कि राजस्थान के सीकर निवासी विजय कुमार  रात में दमोह आया था । उसे जयपुर जाना था, लेकिन वह वेटिंग रूम में सो गया  सुबह 6 बजे के करीब विजय  का बैग चोरी हो गया। जिसकी सूचना चौकी में आकर दी । पुलिस ने फुटेज देखा तो चोर की पहचान आदतन अपराधी देवेंद्र उर्फ राजा अहिरवार के रूप में हुई। यह भी पता चला कि आरोपी शराब पीने का आदी है । जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन की तो वह एक शराब दुकान पर मिल गया और  चोरी के कपड़े पहनकर नशे में घूम रहा था।



कपड़ों के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली । हालांकि बैग के बारे में आरोपी कुछ भी बताने से बचता रहा। चोरी गए  बैग में तीन जोड़ी पायल , एक मोबाइल , दो जोड़ी कपड़ा , पेट , टी शर्ट , अंडरवियर , बनियान , बैंक पासबुक और 5 हजार रुपए नगद रखे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अब पुलिस आरोपी से चोरी गए बैग और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। 


शराब की लत ने पहुंचाया जेल चड्डी-बनियान तक ले उड़ा चोर दमोह में चोर ने बैग चुराया और बैग में रखे कपड़े डटा लिए The thief took away the tights and the vest in Damoh GRP identified and arrested through CCTV The thief stole the bag and took away the clothes kept in the bag
Advertisment