/sootr/media/post_banners/6e14689ca138cf1982b07b93205cf1e89664acce4036d0af188882524e125fce.jpeg)
Damoh. दमोह में गुरूवार की दोपहर दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक में जोरदार बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी। जिससे दो चचेरे भाइयों की मौत का घटनाक्रम सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है। इसी सप्ताह में गाज गिरने से मौत होने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले रजपुरा थाना क्षेत्र में भी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई थी और सात लोग झुलस गए थे साथ ही तीन बकरियों की भी मौत हुई थी।
इस साल गाज गिरने से कई हुए हताहत
बटियागढ़ थाना अंतर्गत आलमपुर गांव की इंदिरा कॉलोनी में बारिश के बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे बचने के लिए दो चचेरे भाई एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए और बिजली उनके उपर आ गिरी जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। जिसमें गजेंद्र पिता बारेलाल अहिरवार 12 वर्ष और बृजमोहन पिता कड़ोरी अहिरवार 25 वर्ष बुरी तरह झुलस गए। दोनों को 108 की सहायता से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टर महेश लोधी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का बुरा हाल है क्योंकि एक साथ घर के दो बेटों की मौत हो गई।
हालात अब यह हैं कि दमोह में मौसम बिगड़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस बात को लेकर आशंकित होकर दहशत में जी रहे हैं कि कहीं गाज न गिर जाए। बारिश के दौरान शहरी क्षेत्रों में लोग अपने परिजनों को तत्काल किसी सुरक्षित जगह पर रुकने का संदेश मोबाइल से दे देते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सिवाय भगवान से प्रार्थना करने के अलावा कुछ नहीं कर पाते क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में गाज गिरने से बचने के लिए आसरा भी बड़ी मुश्किल से मिल पाता है।