जबलपुर में गोदाम से 1 करोड़ से ज्यादा की धान गायब होने का मामला, पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में गोदाम से 1 करोड़ से ज्यादा की धान गायब होने का मामला, पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

Jabalpur. जबलपुर के शहपुरा थाना इलाके के एक गोदाम में रखी सरकारी धान गायब होने का मामला पिछले दिनों चर्चा में आया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अब जाकर गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें शहपुरा स्थित गोदाम से 1 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की धान बोरियों समेत गायब पाई गई थीं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 



पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग व लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन शहपुरा की शाखा प्रबंधक लक्ष्मी ठाकुर की शिकायत पर शहपुरा में अनुबंधित जे वी एस गोदाम, रघुवीर वेयर हाउस ग्राम झोझी में भंडारित धान का भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर गठित टीम द्वारा किया गया था। 11 सितंबर को हुई इस कार्रवाई में गोदाम में धान की करीब 17 हजार बोरियां कम पाई गई थीं। जिसकी कुल मात्रा 6767 क्विंटल है और बाजार मूल्य 1 करोड़ 31 लाख रुपए से ज्यादा है। 



शिकायत में यह भी बताया गया कि पूर्व तत्कालीन शाखा प्रबंधक के कार्यकाल में भी भौतिक सत्यापन में यह सूचित किया गया था कि बोरियां कम हैं लेकिन भुगतान के दौरान यथास्थिति ही बनी रही। गोदाम का संचालन मुकेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है और शासकीय धान में हेरफेर कर आपराधिक कृत्य किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर संचालक मुकेश सिंह के खिलाफ धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



पुलिस अब गोदाम संचालक को तलाश कर रही है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी है कि आखिर गोदाम में रखी शासकीय धान कहां गायब हो गई। हालांकि 11 सितंबर को हुई कार्रवाई के दौरान ही संचालक को यह पता लग गया था कि उस पर मामला दर्ज होने वाला है। जिसके चलते वह अपने घर से गायब है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Paddy missing from warehouse police filed case against warehouse operator गोदाम से गायब की धान तो मामला हुआ दर्ज पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ दर्ज किया मामला