जबलपुर में बिशप के बेटे की सालाना कमाई बैठे बिठाए 70 लाख, हाल ही वर्षों में हुआ 15 गुना इजाफा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बिशप के बेटे की सालाना कमाई बैठे बिठाए 70 लाख, हाल ही वर्षों में हुआ 15 गुना इजाफा

Jabalpur. जबलपुर के बिशप पीसी सिंह के बारे में एक और खुलासा हुआ है। बिशप के घपलेबाजी की जांच कर रही ईओडब्ल्यू की टीम ने जब उसके बेटे पीयूष सिंह के बैंक खातों को खंगाला तो कई राज खुले हैं। जांच में पता चला है कि पीयूष की सालाना आय 60 से 70 लाख रुपए सालाना है। जिसका वह आयकर भी भरता है। अब ईओडब्ल्यू की टीम पीयूष के आय के स्त्रोतों का पता लगा रही है। क्योंकि उसे शक है कि बिशप पीसी सिंह अपनी काली कमाई अपने बेटे और पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर देता था। 



हाल ही के सालों में बढ़ी कमाई



बता दें कि बिशप पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष सिंह को एक स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। जहां से मिलने वाले वेतन से भी इतनी आय नहीं होती है। कुछ साल पहले तक पीयूष 5 से 7 लाख रुपए सालाना इंकम शो करके उसका आयकर भरता था। लेकिन हाल के सालों में उसकी कमाई में करीब 15 गुना इजाफा हो गया। ईओडब्ल्यू को दस्तावेज मिले हैं उसके अनुसार पीयूष की सालाना आय 60 से 70 लाख रुपए है, जिसका वह रिटर्न भरता था। फिलहाल ईओडब्ल्यू ने आयकर विभाग से पीयूष के आयकर रिटर्न संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं। 



इंकमटैक्स डिपार्टमेंट के दस्तावेजों से होगा मिलान



ईओडब्ल्यू की टीम को पीयूष पाल सिंह से संबंधित जो भी दस्तावेज मिले हैं, उनका आयकर विभाग के दस्तावेजों से मिलान किया जा रहा है। पीयूष और उसकी मां नोरा के नाम पर भी जितनी संपत्तियां हैं उसका ब्यौरा ईओडब्ल्यू ने मांगा था लेकिन दोनों ने दस्तावेज पेश नहीं किए। अब आयकर विभाग को शो की गई संपत्ति का ब्यौरा मिलने के बाद और भी कई खुलासे हो सकते हैं। 


जबलपुर में बिशप के बेटे की कमाई की चर्चा 15 times increase in recent years the bishop's son's annual earnings sit 70 lakhs Discussion of Bishop's son's earnings in Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News हाल ही वर्षों में हुआ 15 गुना इजाफा जबलपुर में बिशप के बेटे की सालाना कमाई बैठे बिठाए 70 लाख
Advertisment