Jabalpur. मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने जबसे बिल वसूली के लिए नवाचार किया है, तबसे सायबर ठगों के निशाने पर बिजली उपभोक्ता रहे हैं। आप ऐसी खबरों से वाकिफ होंगे जिसमें बिजली बिल जमा करने के नाम पर उपभोक्ता सायबर ठगी का शिकार हुए हैं। लेकिन अब सायबर ठग बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। सायबर ठग से परेशान बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर ने इस बाबत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह है मामला
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी का अधिकारी बनकर किसी जालसाज ने अधीनस्थ अधिकारी को मैसेज भेजकर अनावश्यक कार्य करने का निर्देश दिया। जिस पर जूनियर इंजीनियर ने जांच पड़ताल की, जिसमें मैसेज का फर्जी होना पाया गया। दरअसल वरिष्ठ अधिकारी ने इस प्रकार का कोई भी मैसेज करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद जूनियर इंजीनियर ने गोरखपुर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस ने बताया कि पश्चिम संभाग कार्यालयीन अभियंता कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता पुष्पजीत सिंह धुर्वे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर वाट्सएप के जरिए एक मैसेज आया था। मैसेज खोलने पर उसमें एमडी अनय पुष्पजीत द्विवेदी की फोटो लगी थी। मैसेज में किसी अनावश्यक कार्य को करने निर्देशित किया गया था। मैसेज देखकर अधिकारी को संदेह हुआ और उसने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी। जिसके बाद मैसेज का फर्जी होना पाया गया।
कनिष्ठ इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब शिकायत में बताए गए वाट्सएप नंबर के आधार पर जालसाज का पता लगा रही है।