/sootr/media/post_banners/015c16119334cd78565c90c7ad378d83d856f3993a35cb72be4a9aaff44a4c31.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में विजयादशमीं के पर्व के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें नशे में धुत कार चालक ने सड़क के किनारे खड़े परिवार पर ही तेज गति से कार चढ़ा दी। इस घटना में युवक के साथ खड़ी महिलाएं तो किसी तरह बच गईं लेकिन कार ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया और तो और कार भी बिजली के खंभे से जा टकराई। घटना विजया दशमी यानि बुधवार देर रात की है। वहीं ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस ने पूरे मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दशहरा देखकर लौट रहा था परिवार
यह सड़क हादसा रांझी इलाके के मौनी तिराहे के पास का है। जहां देर रात करीब 1.40 बजे रावण दहन देखकर लौट रहा परिवार सड़क किनारे रुकता है, मोपेड पर सवार महिलाएं गाड़ी से उतर रही होती हैं कि तभी सामने से तेज रफ्तार कार मोपेड सवार युवक को अपनी चपेट में ले लेती है और कार सीधा बिजली के खंभे से जा टकराती है। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम पिंटू बर्मन है जो कि निजी अस्पताल में भर्ती है। वहीं कार किसी कार्तिक कोतवाल नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हादसे के बाद कार में से दो युवक बाहर निकलते हैं और जब तक परिवार घायल को अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांग रहा होता है, दोनों युवक मौके से रफूचक्कर हो जाते हैं। वहीं काफी देर चिल्लाने और गिड़गिड़ाने के बाद भी घायल की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता।
पुलिस पर भी लग रहे लापरवाही के आरोप
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर भी कार्रवाई न किए जाने के आरोप लग रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि सड़क हादसे के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं, कार को जब्त कर थाने में रखवा लिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर तक नहीं की है, घायल के बयान लेना तो छोड़िए उसका हाल जानने भी कोई पुलिस वाला अस्पताल नहीं पहुंचा है और न ही परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी अभी तक कोई जानकारी लेने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई है।
एयरबैग ने बचाया कार सवारों को
घटना के बाद कार से निकलते दो युवक दिखाई दे रहे हैं। जिन्हें किसी तरह की चोट भी नहीं लगी है, दरअसल खंभे से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए थे जिससे कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए वरना टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार भी गंभीर रूप से घायल होते। बहरहाल कैंटरिंग व्यवसायी पिंटू बर्मन के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद परिजन नशे में धुत होकर बेलगाम कार दौड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिंटू ही परिवार का एकमात्र सहारा है, उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। ऐसे में पूरे परिवार की खुशियों को इस तरह रौंदने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।