/sootr/media/post_banners/5a4f5a90bb37ef618d7c58d07a8009450d06330f4f522e7cdbfa1cd5e16a9265.jpeg)
MAIHAR. बेटी को खून चढ़ाने के लिए मां का हाथ में ब्लड बैग लेना अस्पताल प्रशासन को भारी पड़ गया। मामला सतना के मैहर का था। 14 सितंबर को ब्लड बैग ली हुई मां की फोटो सामने आई थी। इतना ही नहीं, बेटी को जमीन पर बैठाकर ही खून चढ़ाया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मैहर सिविल अस्पताल के इन्चार्ज डॉ. प्रदीप निगम का एक और स्टाफ नर्स अंजू सिंह के दो इंक्रीमेंट तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दे दिए हैं।
कलेक्टर के कहने के बावजूद बेड नहीं मिला था
मैहर के सिविल अस्पताल में 14 सितंबर को एनीमिया से पीड़ित बच्ची संतोषी केवट इलाज कराने पहुंची थी। उसे ब्लड चढ़ाया जाना था, परिजन ने ब्लड का इंतजाम पहले ही कर लिया था। इलाज कराने अस्पताल पहुंचा परिवार संवेदनहीनता का शिकार हो गया। डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाने का तो कह दिया, लेकिन बच्ची को बेड नहीं मिल पाया। बच्ची को नर्स ने वेनफ्लाम लगा दिया। वह फर्श पर ही बैठी रही और उसकी मां ब्लड बैग हाथ में लिए खड़ी रही। जब फोटो वायरल हुई तो मामला कलेक्टर तक पहुंचा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार अवधिया को जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर के संज्ञान के बाद भी बीमार बच्ची को अस्पताल में पलंग उपलब्ध नहीं हो सका।
/sootr/media/post_attachments/d5121fff09b20f733b311068f1689cfbc6ce81a20e40208cee6888f5949d29eb.jpg)
रतलाम में भी बदइंतजामी
रतलाम के जिला अस्पताल में भी मरीजों को अव्यवस्था से जूझना पड़ा। 13 सितंबर को पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए तो बिजली गुल हो गई। अस्पताल में जनरेटर भी खराब था। ऐसे में डॉक्टरों को मरीजों का मोबाइल का टॉर्च जलाकर इलाज करना पड़ा। यहां वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। विवाद में तलवार,कुल्हाड़ी, डंडे, पत्थर और गोफन चलने से 18 लोग जख्मी हो गए थे। सभी को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां ओपीडी, ड्रेसिंग रूम में अंधेरा होने के कारण मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में इलाज और टांके लगाए गए। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में मंगलवार सुबह पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए तो बिजली गुल हो गई।
/sootr/media/post_attachments/02109c4656c5d1525204a10d763ef9739be52d3a0c7de4c3f120f198c6815c22.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us