भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यावरण अधिकार मंच द्वारा मनाया जा रहा आजादी सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। इसकी शुरुआत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहपुरा लेक से की गई थी, वहीं इसके समापन पर कलियासोत डेम (kaliyasot dam) के पास कलियासोत नदी के किनारों पर साफ-सफाई की गई। अभियान के इन 7 दिनों में पर्यावरण प्रेमियों ने कलियासोत डैम समेत भोपाल के 6 तालाबों पर स्वच्छता प्रेमी लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
तालाबों और झीलों की सफाई
मध्यप्रदेश पर्यावरण अधिकार मंच के डॉ सुभाष सी पांड ने बताया कि आजादी सप्ताह के अंतर्गत शाहपुरा लेक, मोतिया तालाब, सिद्दीकी हसन तालाब, सैर सपाटा की ओर बड़ा तालाब, खानूगांव वीआईपी रोड (vip road) की ओर से बड़ा तालाब (upper lake), पीएचक्यू के पीछे वाली साइड छोटा तालाब और कलियासोत डैम संस्कार वैली रोड (sanskar valley road) की साइट पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
अभियान में यह हुए शामिल
स्वच्छता अभियान में पर्यावरणविद् प्रदीप पांडे, डॉ शशांक झा, अनिल शुक्ला, मनोहर रनावत, अशोक भारद्वाज, पूर्व सदस्य पीसीबी हरभजन शिवहरे, प्रवीण राजपूत, आयुष शिवहरे, आचार्य राजेन्द्र सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नदी किनारे पड़ी पॉलीथिन, बॉटल को इकट्ठा कर निगम की कचरा गाड़ियों में डाला।