जबलपुर. यहां के इंजीनियरिंग छात्र (Engineering Students) ने देश के सबसे बड़े ड्रोन (Drone) को बनाने का दावा किया है। ये ड्रोन अपने आप में बहुत खास है। 20 किलो वजनी इस ड्रोन की कैपेसिटी (Capacity) 30 लीटर है। ये 6 मिनट में एक एकड़ खेत में खाद (Fertilizer) और कीटनाशक (Pesticide) का छिड़काव कर सकता है। ये ड्रोन किसानों को किराए पर दिया जा रहा है।
6 साल से इस पर काम कर रहा था
इस बनाने वाले अभिनव सिंह ने एक अखबार को बताया कि मैं इस पर 2015 से काम कर रहा था। मैं जबलपुर के नजदीक पाटन का रहने वाला हूं। परिवार खेती करता है। मैं देखा करता था कि वे पीठ पर टंकी टांग कर कीटनाशक स्प्रे करते थे। कई बार धान के पानी से भरे खेत में स्प्रे कमर की गहराई तक जाकर स्प्रे करते थे। वे पेस्टीसाइड के ऊपर से निकलने को मजबूर रहते हैं। तब मैं छोटे ड्रोन बनाता था। किसानों की मदद के लिए ड्रोन किस तरह से उपयोगी हो सकता है, इस पर सोचना शुरू किया। घरवालों ने बताया कि कम से कम 30 लीटर क्षमता का ड्रोन होना चाहिए।
ड्रोन से गेहूं की बुआई भी कर सकते हैं
छोटे और बड़े किसानों की क्षमता को देखते हुए 5 से 30 लीटर क्षमता के ड्रोन बनाए हैं। इसकी कीमत पांच से 9 लाख है। सरकार इस पर सब्सिडी देने की योजना बना रही है। ड्रोन की मदद से गेहूं की बुआई भी कर सकते हैं। 2020 में बीएचयू के साथ मिलकर ड्रोन से गेहूं की बुआई की थी। इसमें गूगल मैप में जाकर एरिया मार्क करना पड़ता है। गेहूं की लाइन से लाइन की दूरी और बीज की मात्रा ऑटोमेटिक प्लान कर सकते हैं। इसके बाद पूरा काम ड्रोन खुद करेगा।
ड्रोन की बैटरी की कीमत 50 हजार
ड्रोन के बैटरी को चार्ज करना पड़ता है। इसकी कीमत 50 हजार है। इसे 500 बार चार्ज कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर आधे घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसमें 50 वोल्ट और 22 हजार mah की है। एक बैटरी निकाल कर दूसरी लगा सकते हैं। अब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube