इंदौर में सेंट्रल इंडिया की पहली सुपर ईवी कार, 3.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से भागेगी कार

author-image
Vishalakshi Panthi
एडिट
New Update
इंदौर में सेंट्रल इंडिया की पहली सुपर ईवी कार, 3.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से भागेगी कार

INDORE. जिले में स्पोर्ट्स और लग्जरी कारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब इंदौर में सेंट्रल इंडिया की पहली सुपर इलेक्ट्रिक कार भी आ चुकी है। ऑडी ने 1 सितंबर को शहर के एक बिल्डर के लिए ऑडी आरएस ईट्रॉन जीटी की डिलीवरी करी है। इसे बिल्डर ने 2 करोड़ 35 लाख रुपए में खरीदा है। ये कार स्पेशल ऑर्डर पर 5 महीने में तैयार हो कर जर्मनी से इंदौर आई है। इस कार की बैटरी चार्ज करने में करीब 700 रुपए की इलेक्ट्रीसिटी लगती है।



3.3 सेकंड में 100 km/h की स्पीड से भागती है सुपर ईवी कार



ऑडी इंदौर के सेल्स मैनेजर के मुताबिक ऑडी आरएस ईट्रान जीटी, सेंट्रल इंडिया की पहली और भारत की दूसरी सुपर इलेक्ट्रिक कार है। ये कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। सुपर ईवी कार की बैटरी को सिंगल चार्ज करने पर 484 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं। इसकी बैटरी 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक कार को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 23 मिनट के अंदर ही 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। 



कार की टॉप स्पीड 250 Km/Hr



कार को एक बार फुल चार्ज करने में करीब 1.5 रुपए/किमी के हिसाब से बिजली का कंज्यूम होगी। कार में 93 केवी-एच की बैटरी फिट है। बैटरी को फूल चार्ज करने में 93 यूनिट बिजली ललेगी। 7.5 रुपए/यूनिट के हिसाब से बैटरी 698 रुपए में फूल चार्ज होगी। कार की टॉप स्पीड 250 Km/Hr है। इसमें 93 केवी-एच की लीथियम आयन बैटरी यूज की गई है, जो 830 NM का टार्क जनरेट करती है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार वह इलेक्ट्रिक कारें जिनका इस्तेमाल पारिवारिक गतिविधियों के लिए हो रहा है उनके लिए अलग से बिजली कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं है, उन्हें घर के बिजली कनेक्शन से ही चार्ज किया जा सकता है।



कार का हैंडमेड एक्सटीरियर-इंटीरियर 



सुपर ईवी कार को कंपनी ने कस्टमर की स्पेशल डिमांड पर तैयार किया है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया है। कार को पूरी तरह से इंसानों ने तैयार किया है। ऐसा भी कह सकते हैं कि ये एक हैंडमेड कार है। कंपनी ने कार को शिप के जरिए मुंबई और फिर इंदौर कस्टमर को डिलीवरी देने के लिए भेजा है।



कस्टमर की डिमांड पर लाखों का कस्टमाइजेशन



कार को पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया है। इसमें 5 लाख 27 हजार रुपए की स्पोर्टस सीट लगाई गई हैं। इन सीट्स में मसाजर और कुलिंग सिस्टम भी है। वहीं कार के सिल्वर लोगो (कार की बेजिंग) को कस्टमर की डिमांड पर ब्लैक कलर में कस्टमाइज किया गया है। इसके लिए कस्टमर ने 3 लाख 27 हजार रुपए खर्च किए हैं। इस कार में ड्रोन व्यू कैमरा (360 डिग्री) अलग से इंस्टॉल है। इसमे कार के अंदर का व्यू, कार के 20 फीट से वीडियो बनाने जैसा है। इस ड्रोन व्यू कैमरा की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है।


ऑडी आरएस ईट्रॉन जीटी इंदौर ऑडी सुपर इलेक्ट्रिक कार सेंट्रल इंडिया फर्स्ट सुपर ईवी कार Audi RS E tron GT Indore AUDI Super Electric car Central India First Super EV car