संजय गुप्ता, INDORE. यहां आयकर विभाग ने 15 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से कई बिल्डरों के 18 ठिकानों पर छापे मारे। इसमें मुख्य तौर पर टीनू संघवी का नाम आ रहा है। इनके प्रोजेक्ट से जुड़े डायरेक्टरों के यहां भी टीम पहुंची। इंदौर आयकर विभाग की टीम द्वारा ही इसे लीड किया जा रहा है और इसमें 100 से ज्यादा अधिकारी लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई दोपहर तक और बढ़ेगी और 30 से ज्यादा ठिकाने हो सकते हैं।
टीनू संघवी का विवादों से पुराना नाता...
जनवरी 2021 में संघवी उस समय विवादों में आए थे, जब जिला प्रशासन ने उन्हें भू-माफिया घोषित करते हुए कार्रवाई की थी। कुछ समय वह फरार भी रहे थे। प्रशासन द्वारा पहले से ही उनकी जांच की जा रही है और कई जमीन भी माफिया अभियान के तहत उनसे छीनी गई है। वहीं, दूसरे ग्रुप में लाभम ग्रुप का नाम सामने आ रहा है। यह मुख्य तौर पर सुमित मंत्री का ग्रुप है। मंत्री पर पहले भी आयकर की जांच हो चुकी है। हाल ही में दो सालों में कई बडे प्रोजेक्ट एक साथ लाए जाने के बाद से ही यह आयकर विभाग की नजरों में था। माना जा रहा है कि इस पूरे मसले में करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आएगी, फिलहाल विभाग की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।