Bhopal. 40 साल बाद प्रदेश में कमिश्नर सिस्टम (commissioner system) की शुरुवात हुई। उम्मीद की जा रही थी कि कमिश्नर सिस्टम के बाद क्राइम ग्राफ (Crime Graph) कम होगा। लेकिन कमिश्नर सिस्टम के शुरुआत के चार महीने के अपराध का आंकलन किया जाए तो ऐसा नजर नहीं आता। प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया। इन 110 दिनों में इंदौर में चोरियां तो कम हो गईं लेकिन हत्याएं बढ़ गईं। वहीं भोपाल के क्राइम ग्राफ में मामूली सी ही कमी नजर आई। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने साल 2022 के पहले तीन महीनों की आईपीसी क्राइम (IPC Crime) की रिपोर्ट तैयार की है। इसी रिपोर्ट में ये आंकड़े नजर आते हैं। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Kumar Saxena) कहते हैं कि नई व्यवस्था के परिणाम आने में वक्त लगता है, अभी आंकलन करना बहुत जल्दी होगा।
वीडियो देखें
9 दिसंबर 2021 को लागू हुआ कमिश्नर सिस्टम
9 दिसंबर 2021 को प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया। पुलिस कमिश्नर सिस्टम में शहर में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) यानी एडीजी स्तर के अधिकारी को दी गई है। वह पुलिस कमिश्नर के रूप में काम कर रहे हैं। इनमें पुलिस को कई बड़े अधिकार मिल गए हैं, जिनमें अपराधियों को जिला बदर की कार्रवाई का अधिकार भी शामिल है। इस सिस्टम के लागू होने के मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए प्रदेश के दो महानगरों में ये व्यवस्था लागू की गई है। मिश्रा ने कहा कि इसके सार्थक परिणाम आएंगे। मिश्रा ने इसे मध्यप्रदेश पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।
भोपाल और इंदौर में अपराधों में मामूली कमी
कमिश्नर सिस्टम लागू होने के पहले के चार महीने और बाद के चार महीने की तुलना करें तो भोपाल और इंदौर में अपराधों में मामूली कमी आई है। ये आंकड़े अगस्त से नवंबर 2021 और दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक के हैं। दिसंबर में कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ था।
ये है चार महीने की तुलनात्मक रिपोर्ट
भोपाल में कमिश्नर सिस्टम के बाद इतने अपराध हुए-
- दिसंबर 2021 — 2383
भोपाल में कमिश्नर सिस्टम के पहले इतने अपराध हुए
- अगस्त 2021 — 2728
इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के बाद इतने अपराध हुए
- दिसंबर 2021 — 2507
इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के पहले इतने अपराध हुए
- अगस्त 2021 — 2631
भोपाल में कमिश्नर सिस्टम के पहले के इतने गंभीर अपराध हुए
- हत्या — 48
भोपाल में कमिश्नर सिस्टम के बाद गंभीर अपराधों में इतनी कमी हुई
- हत्या — 41
इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के पहले के इतने गंभीर अपराध हुए
- हत्या — 75
इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के बाद इतने गंभीर अपराध हुए
- हत्या — 88