INDORE: भावी मेयर पुष्यमित्र के सामने विरासत संभालने की चुनौती, 18 महापौरों की इमेज साफ-सुथरी, जानें किन 5 पर लगे घोटाले के आरोप

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
INDORE: भावी मेयर पुष्यमित्र के सामने विरासत संभालने की चुनौती, 18 महापौरों की इमेज साफ-सुथरी, जानें किन 5 पर लगे घोटाले के आरोप

Indore. अब से कुछ घंटों बाद इंदौर को नया मेयर मिल जाएगा। 5 अगस्त को शाम 5 बजे पुष्यमित्र भार्गव इंदौर के नए मेयर की शपथ ले लेंगे। पेशे से लॉयर पुष्यमित्र के सामने कई चुनौतियां होंगी। हालांकि, पुष्यमित्र ने चुनाव जीतने के बाद रैली ना निकालने की बात कहकर अपने साफ-सुथरे इरादे जाहिर कर दिए थे। इंदौर के इतिहास को देखें तो 23 में से 18 महापौरों की छवि साफ-सुथरी रही है, जबकि 5 पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे।



ज्यादातर का दामन पाक-साफ



90 के दशक के पहले इंदौर में रहे 18 मेयर में से ज्यादातर ऐसे हैं, जिनके नाम भी शहर के लोगों को याद नहीं हैं। इंदौर में मिल मैनेजर से लेकर सेव-परमल की दुकान चलाने वाले, स्वीमिंग ट्रेनर तक ने महापौर की कुर्सी संभाली, लेकिन दामन पर किसी तरह का दाग नहीं लगा। पहले पार्षद चुने गए और फिर पार्षदों के जरिए चुने गए इन महापौरों में से ज्यादातर बेदाग रहे। हालांकि 90 के दशक के बाद में अभी तक बने 5 महापौरों के कार्यकाल में जहां निगम का बजट 1 हजार करोड़ से बढ़कर 5 हजार करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, इन महापौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ ही लोकायुक्त में शिकायतें तक हुई।



ये रहे बेदाग



ईश्वरचंद जैन, पुरुषोत्तम विजय, प्रभाकर अडसूले, बालकृष्ण गौहर, सरदार शेरसिंह, बीबी पुरोहित, आरएम जुत्शी, एनके शुक्ला, भंवरसिंह भंडारी, लक्ष्मणसिंह चौहान, लक्ष्मीशंकर शुक्ला, चांदमल गुप्ता, राजेंद्र धारकर, लालचंद मित्तल, नारायणराव धर्म, श्रीवल्लभ शर्मा के नाम शामिल हैं। भंडारी, इंदौर की होप टेक्सटाइल मिल के जनरल मैनेजर थे। वहीं लक्ष्मणसिंह चौहान तैराक थे। वे महापौर के पद से हटने के बाद भी लोगों को तैराकी के गुर सिखाते रहे। इसी तरह से पुरुषोत्तम विजय जो अखबार के मालिक थे, वे अखबार की दुनिया में लौट गए। वहीं ट्रांसपोर्टर रहे सरदार शेरसिंह भी पद से हटने के बाद अपने आखिरी समय तक ट्रांसपोर्टर के तौर पर ही काम करते रहे। लक्ष्मीशंकर शुक्ला पद से हटने के बाद भी वकालत करते रहे। वहीं सराफे की दुकान की गादी से इंदौर के महापौर की कुर्सी तक पहुंचने वाले श्रीवल्लभ शर्मा भी पद से हटने के बाद दोबारा सराफे की दुकान पर बैठने लगे। वहीं, इंदौर महापौर की कुर्सी दो बार संभालने वाले चांदमल गुप्ता की छावनी में सेव-परमल की दुकान थी। वे महापौर पद से हटने के बाद भी इसी दुकान पर बैठते रहे और यहीं से अपना जीवन यापन करते रहे।



इन पर लगे आरोप



सुरेश सेठ (22/4/1969 से 9/7/1970)

सबसे पहले किसी महापौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो वे थे सुरेश सेठ। सेठ पर इंदौर में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर घोटाला करने के साथ ही शहर आने वाले गणमान्य लोगों के लिए 25 हजार रुपए की कार बेवजह खरीदने और जनता के पैसों के गलत इस्तेमाल का का आरोप लगा था। सेठ ने इसके बाद तुरंत ही इस्तीफा दे दिया था।



मधुकर वर्मा (5-1-1995 से 4-1-2000)

8 साल के प्रशासक काल के बाद 1995 में महापौर की कुर्सी संभालने वाले वर्मा पर नगर निगम में गलत तरीके से कर्मचारियों की भर्ती करने का आरोप लगा था। ये मामला लोकायुक्त तक पहुंचा था, जिसमें उनके और उनकी परिषद के खिलाफ लोकायुक्त ने कोर्ट में चालान भी पेश किया था।



कैलाश विजयवर्गीय (5/1/2000 से 4/1/2005)



इंदौर महापौर रहते सबसे ज्यादा विवादास्पद और भ्रष्टाचार के आरोप विजयवर्गीय पर ही लगे। 2000 में कुर्सी संभालने के बाद उन पर मेघदूत घोटाला, पेंशन घोटाला, नकली पेड खरीदी कांड, सुगनीदेवी कॉलेज की जमीन नंदा नगर संस्था को गलत तरीके से अलॉट करने, कई फर्जी लोगों को नौकरी पर रखने जैसे कई बड़े घोटालों के आरोप लगे। इसमें कुछ मामलों में लोकायुक्त की जांच भी हुई। पेंशन घोटाले के लिए तो सरकार ने जैन आयोग का गठन कर उसकी जांच करवाई थी।



डॉ. उमाशशि शर्मा (5/1/2005 से 5/1/2010)



इंदौर की पहली महिला महापौर के रूप में 2005 में निगम की कमान संभालने वाली डॉ. शर्मा का कार्यकाल भी विवादों में ही रहा। उन पर यशवंत सागर से निकले पाइपों को बेचने से लेकर उद्यानों को विकसित करने के नाम पर गड़बड़ी, कर्मचारियों के लिए बीमा पॉलिसी, रवींद्र नाट्यगृह को एक कंपनी को देने के मामले कोर्ट में गए थे।



कृष्णमुरारी मोघे (6/1/2010 से 10/1/2015)



मोघे के कार्यकाल में इंदौर नगर निगम में हुए कचरे के नाम पर पत्थरों की तुलाई कर बिल बनाकर उसका भुगतान करने का मामला सामने आया था। वहीं काम कराने के नाम पर फर्जी बिल बनाने और उनका भुगतान कराने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में खुद निगम ने ही पुलिस को शिकायत की थी। इसके अलावा 50 करोड़ के फर्जी बिलों के भुगतान का केस भी पुलिस तक गया था। यातायात घोटाला और हिना पैलेस कॉलोनी के नाम पर बिल्डरों की जमीन को वैध करने का मामला सामने आया।



मालिनी गौड़ (20/2/2015 से 19/2/2020)



डामरीकरण और बगैर टेंडर अतिरिक्त स्वीकृति के नाम पर करोड़ों रुपए का भुगतान करने का मामला लोकायुक्त की जांच में चल रहा है। इसके अलावा 80 करोड़ का काम नहीं कर पाने वाली कंपनी को 280 करोड़ का काम का टेंडर देना और हाई कोर्ट की अवमानना करते हुए 21 जोनल कार्यालय न बनाने का मामला भी प्रमुख भी है।


इंदौर नगर निगम इंदौर Indore BJP बीजेपी corruption भ्रष्टाचार Pushyamitra Bhargava पुष्यमित्र भार्गव indore nagar nigam new mayor Image नए मेयर नगर निगम इतिहास छवि