खतरा टला नहीं: इंदौर में दोनों डोज लगवा चुके बुजुर्ग की मौत, ये सावधानियां जरुर रखें

author-image
एडिट
New Update
खतरा टला नहीं: इंदौर में दोनों डोज लगवा चुके बुजुर्ग की मौत, ये सावधानियां जरुर रखें

इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।यहां दोनों डोज लगने के बाद भी 69 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।बुजुर्ग शुगर पैशेंट थे। उनकी मौत 14 नवंबर को हुई थी। दाह संस्कार भी इसी दिन कर दिया गया था, लेकिन रिकॉर्ड पर 15 नवंबर को लिया गया। वह सरकारी MRTB हॉस्पिटल में एडमिट थे। यह केस Corbilities (साथ में अन्य बीमारियां भी) का था, क्योंकि मरीज को शुगर भी थी। बुजुर्ग की मौत के साथ इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1392 हो गई है।29 जून को आखिरी बार कोरोना से मौत दर्ज हुई थी।

नहीं टला कोरोना का खतरा

14 नवंबर को 3643 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें 4 सैंपल खारिज हुए, जबकि 1 केस पॉजिटिव पाया गया। 1 मौत हुई। अब तक 153278 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 151681 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी फिलहाल 25 एक्टिव मरीज हैं। इंदौर में दूसरा डोज 70 फीसदी हो चुका है। 30 नवंबर तक 100 फीसदी करने का टारगेट है।

दोनों डोज के बाद भी सावधानी बरतें
CMHO डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक दोनों डोज के बाद भी पूरी एहतियात जरूरी है। किसी भी वैक्सीन की 100 फीसदी गारंटी नहीं है। हालांकि इसे लेकर अभी वर्ल्ड लेवल पर रिसर्च चल रहा है। वहीं कई बार मरीज को दूसरी बीमारियां होती हैं। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत हो जाने के बाद कारण कोरोना माना जाता है, लेकिन मुख्य बीमारी कुछ और ही होती है।ये जरूरी है कि बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें। उन्हें सामूहिक कार्यक्रम, सफर से दूर रखें। बढ़ती उम्र के साथ इम्यूनिटी कम हो जाती है।

indore corona data indore corona death old man death fully vaccinated old man
Advertisment