इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड (IIFL) की ने अपनी सूची जारी की है। इन सूची में वो लोग शामिल है जो 40 से कम उम्र के युवा उद्यमी है। इनमें इंदौर के युवा उद्योगपति मनीष डबकरा भी है। महज 37 साल के मनीष के नाम पर 1300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 41वें नंवर पर है। हालांकि देश के अमीरों की सूची में वो 861वीं रैक पर है।
अब 1300 करोड़ के मालिक
मनीष की कंपनी का नाम EKI Energy service है। अप्रैल 2021 में मात्र 102 रुपए प्रति शेयर के हिसाब लिस्ट हुई थी। तब से अब तक में 32 गुना इजाफा हुआ है। इसके बाद कंपनी के शेयर 3200 रुपए शेयर है। कंपनी जब लिस्टेड हुई थी तो उसकी कीमत 80 रुपए थी, जो बढ़कर 1300 करोड़ रुपए हो गई।
नॉन टेक्नोलॉजी कंपनी है
कंपनी कार्बन क्रेडिट सर्विस देती है, ये ऐसी कंपनी है जिसका टेक्नोलॉजी से कोई संबंध नहीं है। नॉन टेक्नोलॉजी कंपनी नगर निगम की कार्बन क्रेडिट इंटरनेशनल बाजार में इस बार आठ करोड़ रुपए में बिकी है। जो बीते साल केवल 75 लाख में बिकी थी। कंपनी प्रोजेक्ट को तैयार कराने से लेकर कार्बन क्रेडिट बेचने की सर्विस में मदद करता है ।