एक साल में MP में बढ़ी 15% इंडस्ट्रीज, रोजगार में होगा 230% का इजाफा

author-image
Rahul Sharma
एडिट
New Update
एक साल में MP में बढ़ी 15% इंडस्ट्रीज, रोजगार में होगा 230% का इजाफा

Bhopal. मध्यप्रदेश सरकार के हाल ही में जारी हुए आंकड़ों की माने तो एक साल के अंदर सूबे में 15 प्रतिशत अधिक इंडस्ट्रीज आई हैं, जिससे रोजगार में 230 फीसदी इजाफे का अनुमान   है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के आंकड़ों की माने तो जहां वर्ष 2020—21 में 384 यूनिट को प्लाट आवंटित किये गए थे, वहीं 2021—22 में यह 15 प्रतिशत बढ़कर 442 हो गए। इन यूनिट की वजह से जहां 2020—21 में प्रस्तावित रोजगार 22 हजार था, वह 2021—22 में बढ़कर 72 हजार 664 हो गया है। निवेश की बात करें तो 2020—21 के मुकाबले 21—22 में 70 फीसदी का उछाल आया है। 2020—21 में 11 हजार करोड़ का प्रस्तावित निवेश था जो 2021—22 में बढ़कर 18 हजार 664 करोड़ हो गया।




2020—21 में प्रति यूनिट रोजगार की संख्या में आई थी कमी



वर्ष 2020—21 में प्रस्तावित प्रति यूनिट रोजगार की संख्या में कमी देखने को मिली थी। आंकड़ों के अनुसार 2019—20 में प्रति यूनिट औसत रोजगार 61.43 था जो 2020—21 में गिरकर प्रति यूनिट औसत रोजगार 57.29 हो गया। बीते वित्तीय वर्ष 2021—22 में यह 164.39 रहा।




इंडस्ट्रीज को भूमि आवंटित करने में 109% का उछाल



इंडस्ट्रीज को भूमि आवंटित करने में भी वृद्धि हुई है। 2019—20 में 258 यूनिट को 630 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी जो 2020—21 में 33 प्रतिशत बढ़कर 840 एकड़ हो गई। वहीं 2020—21 के मुकाबले 2021—22 में 109% के उछाल के साथ 1754 एकड़ भूमि इंडस्ट्रीज को आवंटित की गई।




जनवरी 2023 में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में



सरकार जनवरी 2023 में राज्य का फ्लैगशिप इन्वेस्ट प्रोत्साहन इवेंट इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए विभाग ने मुख्यमंत्री से अनुमति भी ले ली है। यदि निर्यात के क्षेत्र में बात करें तो नीति आयोग द्वारा जारी एक्सपोर्ट इंडेक्स 2021 में मध्यप्रदेश का सातवां स्थान है।




पीथमपुर को 12 लेन एक्सप्रेस—वे और मेट्रो रेल से जोड़ा जाएगा



पीथमपुर को इंदौर से जोड़ने के लिए इंदौर पीथमपुर इकनॉमिक कॉरिडोर की विभाग द्वारा 2021-22 में प्लानिंग प्रक्रिया की जा चुकी है। इस इकनॉमिक कॉरिडोर को 12 लाइन एक्सप्रेस—वे और मेट्रो ट्रेन से जोड़ा जाएगा। इस कॉरिडोर के दोनों और औद्योगिक, आवासीय, कमर्शियल एवं रीक्रिएशनल जोन्स बनाए जाएंगे।




भोपाल के बैरसिया में बनेगा औद्योगिक पार्क



भोपाल के बैरसिया में उद्योग पार्क बनाया जाएगा, इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा बड़ीयाखेड़ी, बागरोदा एक्सटेंशन, नरसिंहपुर, झिझोला मैं भी औद्योगिक पार्क बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्टार्ट योर ​बिजनेस इन 30 डेज, सिंगल विंडो सिस्टम और GIS बेस्ड लैंड अलॉटमेंट सिस्टम तैयार किया है। जहां आसानी से औद्योगिक इकाई स्थापित करने संबंधी परमीशन मिल रही है और भी जरूरी कार्रवाई कम समय में पूरी हो रही है।


Industrial investment increased in Madhya Pradesh increased employment Invest in Madhya Pradesh Global Investors Summit Indore Indore Pithampur Economic Corridor DIPIP Achievements मध्यप्रदेश में बढ़ा औद्योगिक निवेश रोजगार में हुई बढ़ोतरी इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में इंदौर पीथमपुर इकनॉमिक कॉरिडोर भोपाल के बैरसिया में बनेगा औद्योगिक पार्क बेरोजगारी औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उपलब्धि